मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर दो प्राथमिक शिक्षक एवं भृत्य निलंबित -

बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर दो प्राथमिक शिक्षक एवं भृत्य निलंबित
-
शिवपुरी | 


 

 

 


   

     संस्था से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने व पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने पर दो प्राथमिक शिक्षक एवं एक भृत्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
    जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निलंबित शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय शेरगढ़ नरवर के प्राथमिक शिक्षक श्री परमाल सिंह गुर्जर एवं प्राथमिक विद्यालय सूंढ शिवपुरी के प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री गजानंद शर्मा को निलंबित किया गया है। यह शिक्षक शालाओं के निरीक्षण के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अनुस्थित रहने, शालाओं में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से न कराए जाने रिकाॅर्ड संधारण न होने पर उक्त कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार शा.मा.वि.सिंहनिवास के भृत्य श्री बृजेश कुमार धानुक द्वारा पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...