शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

चहुंमुखी ग्राम विकास की अवधारणा होगी साकार-प्रभारी मंत्री

















  •  




























चहुंमुखी ग्राम विकास की अवधारणा होगी साकार-प्रभारी मंत्री
14.48 लाख की लागत के पंचायत भवन का उद्घाटन
श्योपुर | 


 

 

 


   


  

  मप्र शासन पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग एवं जिले प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने जिले की बडौदा तहसील क्षेत्र में 14.48 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत कुडायता के नवीन भवन का फीता काटकर आज उद्घाटन किया।
    इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री बाबू जण्डेल, प्रदेश कांग्रेस कमेठी के पदाधिकारी श्री योगेश जाट, श्री रामलखन हिरनीखेडा, श्री कुंजबिहारी सर्राफ, श्री गिर्राज चौधरी, पाटी पदाधिकारी श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, एसडीओपी श्री जीडी शर्मा, सीईओ जनपद श्री एबी प्रजापति, सरंपच श्रीमती सरस्वती नागर, समाज सेवी श्री कैलाश पाराशर, नायब तहसीलदार श्री शिवराज मीणा, सचिव श्री रामनिवास मीणा, विभागीय अधिकारी एवं शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।
    प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्राम विकास की दिशा में निरंतर कदम उठा रही है। साथ ही ग्रामों के चहुंमुखी विकास की गति में कार्य करते हुए ग्राम पंचायतो को प्रभावी बनाने के प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत कुडायता को पक्का भवन प्राप्त हो गया है। इस भवन में ग्राम पंचायत की कार्यवाहीयां आसानी से संपादित होगी। साथ ही ग्राम सभा की बैठके आयोजित करने में यह भवन सहायक सिद्ध होगा।
    क्षेत्रीय विधायक श्री बाबू जण्डेल ने कार्यक्रम में कहा कि श्योपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुडायता को नया भवन मिल गया है। इस भवन में ग्राम सभा की कार्यवाही के अलावा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करने में आसानी होगी। इसी प्रकार ग्राम विकास की अवधारणा में यह भवन काफी उपयोगी होगा।








भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...