सोमवार, 30 दिसंबर 2019

दवाईयों की उपलब्धता संबंधी बैठक संपन्न मरीजों के हित अनेक निर्णय लिए गए

















  •  





















भोपाल |


 





   हमीदिया चिकित्सालय में आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता के लिए आज कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में एमडी मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड श्री विजय कुमार ने आश्वस्त किया है कि ऐसी 127 दवाईयों की निविदा आमंत्रित कर ली गई है और जल्दी ही रेट कॉट्रेक्ट कर लिया जाएगा जिसमें दवाईयों की आपूर्ति होने लगेगी।
        बैठक में कमिश्नर ने कहा कि मेडीकल कॉलेज और जिला चिकित्सालयों में उपयोग होने वाली दवाईयों में भिन्नता होने के कारण सभी मेडीकल कॉलेज अपनी आवश्यक दवाईयों की सूची सीएमई को सौंपे ताकि सीएमई एक कम्‍पाईल सूची पब्लिक हेल्थ सर्विसेस को दे सके जिससे एक मुश्त दवाईयों के आर्डर किए जा सके और सभी मेडीकल कॉलेजों को दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि ई-औषधि पोर्टल को युक्ति संगत अपडेट किया जाए जिससे कॉलेज और अन्य चिकित्सालयों में उपयोगी दवाओं को पृथक-पृथक बताया जा सके। उन्होंने आपातकालीन दवाईयों की नई अनुबंधित दर लागू होने तक पुरानी दर को प्रभावशील रखने के लिए भी कहा है।
        श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि आयुक्त चिकित्सा शिक्षा से गरीबी रेखा की सूची में शामिल परिवारों एवं 2011 की जनगणना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम की परिधि में आने वाले व्यक्तियों को किस-किस प्रकार योजना का लाभ दिया जा सकता है की स्पष्ट व्याख्या कराई जाए जिससे मरीजों को तदानुसार उपचार दिया जा सके। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल योजना के तहत समस्त मरीजों की 35 जांच और 148 दवाई मुफ्त देने की व्यवस्था और आयुष्मान योजना लागू होने के बाद उक्त सेवाओं की निरंतरता पर भी आयुक्त चिकित्सा शिक्षा से स्पष्ट दिशा-निर्देश प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए है।
    बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ऐसे गरीबी रेखा कार्ड धारी मरीज जिनके पास समग्र आई-डी में नाम नहीं होने पर उनके उपचार के संबंध में भी आयुक्त चिकित्सा शिक्षा से मार्गदर्शन लिया जाए। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए भी उपचार संबंधी दिशा-निर्देश चिकित्सा शिक्षा से प्राप्त किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एमडी पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कार्पोरेशन ने कहा कि ऐसी समस्त बीमारियों के कोड जो चिकित्सालय द्वारा क्रियेट किए जाने हेतु भेजे गऐ है उन्हें जल्द ही जोड़कर आयुष्मान योजना की परिधि में लाया जाएगा।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...