मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

देश के विकास में राष्टनीति भी जरूरी है -श्री चौहान        

बड़वाह -केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता सुरक्षा अधिनियम बिल पास करके उन लोगो के जख्मो पर मलहम लगाने का काम किया है ।जो मुस्लिम देशों में रहकर  तकलीफे भुगत रहे थे ।यह बात कांग्रेस नही समझ पा रही है भाजपा देश के विकास के साथ साथ राष्टनीति की भी बात करती है ।यह बात खंडवा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद ने नंद कुमारसिह चौहान ने भाजपा के द्वारा आयोजित किसान मजदूर शक्ति सम्मेलन में ग्राम सुलगाव में कही ,वह कार्यक्रम में मुख्यातिथि थे।पूर्व संसदीय सचिव चंद्रकांत गुप्ता ने कार्यकर्ताओ को एकजुट रहने की बात कही व गुटबाजी को खत्म करने की सलाह भी दी,कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सुराणा देते हुए सभी का अभिनंदन किया ।



इस अवसर पर,पूर्व विधायक हितेंद्रसिह सोलंकी ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलाबचंद मंडलोई,इकबालसिंह भाटिया ,गुरुचरण भाटिया,राजू सोनी,पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी  ,महामंत्री एन.एस.सोलंकी,यशवंत जाधव,महेश गुर्जर,रामगोपाल तंवर,नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपालसिंह तोमर ,श्यामसिंह मौर्य  ने प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी पर आलोचना करते हुए आने वाले चुनाव में सबक सीखाने की बात कही ।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गुरुसेवक जाधव को सम्मानित किया गया।



इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष पप्पू बराड़,अमरसिंह गौड़,रामचरण कुशवाह,रोमेश विजयवर्गीय ,लखन गड़गौती ,आत्माराम डाबला,अशोक जाट राम जाट,कमल बिरला, कुसुम बिरला,बाबू पटेल,शिव दांगी ,रमेशचंद मंडलोई,राजकुमार वर्मा, राकेश बर्ड,ललित जाट ,प्रकाश परिहार,राहुल सोलंकी बी एल सावले राहुल सोलंकी सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन सरपंच अर्जुन राजपूत ने किया व आभार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग ने माना।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...