ग्वालियर | |
प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज गुरूवार को सेंटर फॉर इन्टीग्रेटेड डव्लपमेन्ट संस्था द्वारा संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार सम्मेलन की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर बाल छायाकारों के छायाचित्रों की प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर कहा कि प्रत्येक बच्चे को अपने अधिकारों के लिए लडना चाहिए। आपका आने वाला नोनिहाल सड़कों पर ना घूमे इसके लिए दृण इच्छा शक्ति से काम करें। यह प्रदर्शनी कला वीथिका पडाव ग्वालियर पर दिनांक 26 और 27 दिसम्बर 2019 को समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कलाविथिका पडाव पर सीआईडी संस्था द्वारा बाल रिपोर्टर प्रोजैक्ट के तहत ''यूएनसीआरसी 30 वर्ष चाइल्ड रिर्पोटर'' फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ फीती काटकर किया। बच्चों की वर्तमान स्थिती पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई थी। साथ ही इन फोटो को बच्चों द्वारा देश के विभिन्न स्थानों से खींचा, जिसमें बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया। यह फोटो प्रदर्शनी वंचित एवं उपेक्षित भारतीय बच्चों की बाल रिपोर्टरों के छायाचित्रों को दर्शाती है। प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि गरीबी से निराश न होकर ईश्वर द्वारा प्रदत्त शारीरिक एवं मानसिक रूप से अपने आपको सशक्त बनाकर अपना भविष्य का निर्माण करें एवं आने वाली पीढी के जीवन में यह परेशानी न रहे, ऐसे समाज का निर्माण करें जहां बच्चों को स्वच्छ व स्वस्थ्य शिक्षा उपलब्ध हो सके। मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर सभी से अपील की कि हम सब स्वच्छ वातावरण के निर्माण हेतु शपथ लें कि हम कभी गंदगी नहीं फैलाएगें। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. के.के. दीक्षित, संस्था के मानसेवी सचिव डॉ. विजय गुप्ता, इन्टरनेशनल युथ डेलीगेट रेशमा खान, परियोजना संचालक श्री मुश्ताक अहमद, श्री इरफान बेग, डॉ. प्रदीप कश्यप, श्री रविन्द्र झारकरिया, श्री चन्द्रवेश पाण्डे, श्री सुरेन्द्र चैहान सहित बडी संख्या मे बच्चे व संस्था के सदस्य उपस्थित थे। |
गुरुवार, 26 दिसंबर 2019
दृढ इच्छा शक्ति से कार्य करें बच्चे - खाद्य मंत्री श्री तोमर ‘‘यूएनसीआरसी 30 वर्ष चाइल्ड रिर्पोटर’’ पर बाल छायाकारों के छायाचित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...