शनिवार, 14 दिसंबर 2019

एक दिवसीय  प्रदेश व्यापी खेत किसान धरना आंदोलन आयोजित किया गया..

एक दिवसीय  प्रदेश व्यापी खेत किसान धरना आंदोलन आयोजित किया गया..



 भगवानपुरा। :- भगवानपुरा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक दिवसीय प्रदेश व्यापी खेत किसान धरना आंदोलन में भाजपा नेताओ ने लगाए आरोप....
शिवराज सरकार द्वारा 0% योजना अन्तर्गत योजनाओं के माध्यम से किसानों को अनेक लाभ दिए जा रहे थे..भाजपा की सरकार द्वारा किसानो के लाभ के लिए अनेक लाभदायक योजनाओं को कमलनाथ सरकार द्वारा बन्द कर दिया हैं।कमलनाथ सरकार में तबादला उद्योग के माध्यम से पैसा लूटा जा रहा हे यह कमलनाथ सरकार अब कलंक नाथ सरकार बनी बेठी हैं।प्रदेश की लिए कमलनाथ कलंक साबित हो रहे हे। ऐसी सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए हमें सड़कों पर भी उतरना पड़े तो हम सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे।
यह बात शनिवार को मुख्यालय पर भाजपा द्वारा एक दिवसीय प्रदेश व्यापी खेत किसान धरना प्रदर्शन के दौरान छतरसिंह मंडलोई द्वारा कही।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के भगवानपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष  जय नारायण गुप्ता , अशोक जायसवाल , दशरथ किराड़े, सुनील जाधव, सुरेश महाजन,  डॉक्टर सुभाष पवार ,धर्मेंद्र मंडलोई, सचिन मालवीय, गणेश कनासे ,नंदकिशोर सेगर, सुरमल चौहान, रमेश ब्राह्मण ,जरदार अवासे ,मांजरिया दादा, बासीराम वास्कले, नया अजय  बडोले ,केसीराम जी खरते, कुलदीप सिंह चौहान ,रवि योगी, रोहित गुप्ता ,प्रकाश खोड़े, गिना पटेल, हाउसी लाल चौहान रामदास आवासे साथ ही भारतीय जनता पार्टी के युवा, वरिष्ठ नेता एवं आस पास के ग्रामों  के कार्यकर्ता उपस्थित  और किसान भाई मौजूद थे। भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...