एक शाम जाफ़र पहलवान के नाम के तहत ऑल बुरहानपुर मुशायरा और राजनीतिक नेताओं का सम्मान समारोह आज 13 दिसंबर 19 को
बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) ऑल इंडिया उर्दू राबता कमेटी, बुरहानपुर के तत्वाधान में *एक शाम हाजी जाफ़र पहलवान के नाम* से ऑल बुरहानपुर मुशायरे का आयोजन आज 13 दिसंबर 19 शुक्रवार को अब्दुल कादर सिद्दीक़ी जमाअत खाना, बेरी मैदान, बुरहानपुर में रात्रि 9:30 बजे से मोमिन जमाअत बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष हाजी इकराम अंसारी गब्बू सेठ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में अजय रघुवंशी को ऑल इंडिया रघुवंशी समाज का अध्यक्ष,नफ़ीस मंशा खान को प्रदेश स्तरीय 15 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का सदस्य एवं वाजिद इक़बाल को मध्य प्रदेश कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ भोपाल में प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर इन तीनों का स्वागत व सम्मान भी किया जाएगा । कमेटी के पर्दे के पीछे के सदस्य इनाम अंसारी गब्बू सेठ ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व पार्षद अज़ीज़ खान करेंगे और सैय्यद जूज़र अली दीप प्रज्वलित करेंगे । आमंत्रित स्थानीय कवियों में लतीफ शाहिद, जमील असगर, नईम खादिमी, मजाज़ आशना, रहमान साक़िब, चिराग़ शफ़क़ी, महबूब परवाज़, वली शमीमी, एजाज़ उम्मीदी, खालिद अंसारी, खलील असद, रियासत अली रियासत, ताज मोहम्मद ताज, ज़हीर अनवर, आलम नश्तरी, ज़फ़र इक़बाल, सख़ावत फ़ारूक़ी, नईम ताज, अनवर माही और हारिस अली हारिस का चयन कर रचना पाठ हेतु आमंत्रित किया गया है । कार्यक्रम का संचालन श-ऊर आशना करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौरी शर्मा, अक़ील औलिया, किशोर महाजन, इस्माइल आलम सेठ, यशवंत चौकसे, डाक्टर एसएम तारिक़, एडवोकेट उबेद शेख, फ़हीम हाशमी, इक़बाल सेठ, एडवोकेट आसिफ़ शेख, अब्दुल्लाह अंसारी, मास्टर फज़लुर रहमान, इफ्तिखार अली क़ादरी, कलीम कुरैशी, सादिक़ क़ुरैशी, एजाज़ुद्दीन, लल्लू क़ुरैशी, मोहम्मद आदिल ठेकेदार, इब्राहिम कुरैशी, शारिक़ अख्तर दुर्रानी पत्रकार, शेख सत्तार पत्रकार, रज़ा खान पत्रकार, सलीम अंसारी, हाजी अब्दुल वहीद, शेख हारून, रईस साहब, सोहेल फ़ाईक़ एवं मोहम्मद साजिद को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है । आयोजकों ने रसिक श्रोताओं से मुशायरे में शिरकत की अपील की है ।