"एक शाम क़ौमी एकता के नाम" के तहत आज बुरहानपुर में अखिल भारतीय मुशायरा
बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) *एक शाम क़ौमी एकता के नाम* के तहत आज 8 दिसंबर 19 रविवार को रात्रि 9:30 बजे खाकी शाह का तकिया, आजाद वार्ड, बुरहानपुर में एक आल इंडिया मुशायरे का आयोजन हाजी एजाज़ खान भैया मैकेनिक और मोहम्मद साहब के संरक्षण में और सेठ रियाज़ उद्दीन की अध्यक्षता में किया गया है । कार्यक्रम के संयोजक सर्वश्री शेख आरिफ़ ठेकेदार आसेर वाले, मोहम्मद आसिफ किराना वाले और अशफ़ाक खान गुड्डू ने बताया कि मुशायरे में सम्मानीय अतिथि के रूप में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी एवं फ़ैडरेशन अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल शरीक होंगे । डाक्टर एस एम तारिक़ मुशायरे का उद्घाटन करेंगे।शाह परवेज़ सलामत दीप प्रज्वलित करेंगे। नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला राष्ट्रीय एकता का दीप प्रज्वलित करेंगे । मुशायरे में जमील साहिर मालेगांव, अशफ़ाक़ निज़ामी मारूल महाराष्ट्र, अकरम कुरैशी जलगांव, अकबर ताज खंडवा, क़ासिम उमर और शाहिद मूंहफ़ट बियावल को अतिथि शायर के रूप में और जमील असगर,च़िराग़ शफ़क़ी, एजाज़ उम्मीदी,खलील असद, रियासत अली रियासत, अब्दुल अहद अमजद, ताज मोहम्मद ताज,आलम नश्तरी और हबीब रहबर को स्थानीय शायर के रूप में आमंत्रित किया गया है ।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में इस्माइल आलम सेठ,हाजी मोहम्मद इकराम अंसारी गब्बू सेठ, नफ़ीस मंशा खान, वाजिद इकबाल ,मोइन अख्तर अंसारी, डॉक्टर फ़रीद क़ाज़ी, रफीक़ ग़ुल मोहम्मद, एडवोकेट यूनुस पटेल, अहमर सोहेल गुड्डू ,अमान मोहम्मद गोटेवाला, हाजी रहीम पहलवान, शमसुद्दीन, मोहम्मद शाज़ान, असद उल्ला,सफ़दर पार्षद, सलीम ठेकेदार और अज़ीज़ भाई पत्रकार को आमंत्रित किया गया है। स्वागत कमेटी के समस्त सदस्यों ने बुरहानपुर और आसपास के रसिक श्रोताओं से इस मुशायरे में शिरकत करके मुशायरे को सफल बनाने की अपील की है। मुशायरे का प्रारंभिक संचालन हाजी खलील असद करेंगे और विधिवत संचालन शऊर आश्ना करेंगे ।