सोमवार, 23 दिसंबर 2019

ग्राम कडियाकुण्ड से अल्प सुबह आचार्य श्री विहार कर पहुचे सिद्ध क्षेत्र सिद्धवरकूट


  आचार्य श्री के दर्शन लाभ लेने पहुच रहे बाहरी क्षेत्र से हजारो की तादात में श्रद्धालु 


 बड़वाह - नगर से करीब 18 किमी दूर स्थित सिद्ध क्षेत्र सिद्धवरकूट में सोमवार सुबह करीब  8 बजे आचार्य श्री विधासागरजी का मंगल प्रवेश हुआ ।जहा हजारो श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री की जय घोष के साथ अगवानी कर दर्शन लाभ लिए ।इस दौरान आचार्य श्री ने सिद्धवरकूट में समस्त मंदिरो में श्री महावीर स्वामी के दर्शन कर भक्तो को आशीर्वाद दिया ।इस दौरान आचार्य श्री की आहारचर्या एनएचडीसी स्थित आशीष जैन के निवास स्थान पर हुई ।जिसके बाद आचार्य श्री भक्तो के समक्ष अल्प समय के लिए ठहरे ।जिसके पश्चात सभी भक्तगण रात्रि विश्राम के लिए मंदिर परिसर में ठहरे हुए है ।उलेखनीय है कि रविवार  दोपहर 2 बजे के बाद आचार्य श्री का ग्राम सुलगाव से कडियाकुण्ड के लिए विहार हुआ था।जहा रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह करीब 7 बजे आचार्य श्री का विहार सिद्ववरकुट के लिए हुआ ।इस दौरान बड़वाह सनावद सहित अन्य क्षेत्र से जैन समाजजन विहार में शामिल हुए ।बतादे की आचार्य श्री का आगामी विहार महेश्वर के लिए किया जाएगा ।लेकिन यह कब किया जाएगा इस बात का अभी कोई भी स्पष्ठ जवाब नही दे रहा है ।लेकिन यह विहार जब भी होगा तब बड़वाहवासियो के लिए सौभाग्य का विषय होगा ।क्योकि जैन समाज के आशीष जैन,महावीर जैन, कमल जैन,अजीत जैन का कहना है कि आचार्य श्री के विहार के दौरान उनका यह बड़वाह आगमन प्रथम बार होगा ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...