मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

ग्राम पंचायत, अनुविभाग व जिला स्तर पर हुई जनसुनवाई -

















  •  





















नरसिंहपुर | 


आम जनता की शिकायतों व समस्याओं के निराकरण की प्रणाली को और मजबूत, त्वरित एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार जिले में ग्राम पंचायत स्तर तक जनसुनवाई की जा रही है। जिला स्तरीय अधिकारी ग्राम पंचायतों में पहुंच रहे हैं। जिले के प्रत्येक विकासखंड के लिए जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, इस तरह 6 विकासखंडों के लिए जिला स्तरीय अधिकारी मंगलवार को ग्राम पंचायतों में पहुंचे। एक जिला अधिकारी को 3 ग्राम पंचायतों का दायित्व सौंपा गया। जिला अधिकारी पहली ग्राम पंचायत में पूर्वान्ह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक, दूसरी ग्राम पंचायत में पूर्वान्ह 11.45 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और तीसरी ग्राम पंचायत में दोपहर एक बजे से दो बजे तक मौजूद रहे।


       जिला अधिकारियों ने इसके पहले हुई जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी प्राप्त की और निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्था कर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी।
       इसी क्रम में जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय में, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय स्तर पर और ग्राम पंचायत स्तर पर मंगलवार 31 दिसम्बर को जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में लोगों की समस्यायें सुनी गई और आवेदन लिये गये।

कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में आये 65 आवेदन

       मंगलवार 31 दिसम्बर को जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में 65 आवेदन आये। अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि सिंह गोहल और अन्य अधिकारियों ने लोगों की समस्यायें सुनी। इन समस्याओं के समय सीमा में निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

एसडीएम ने की जनसुनवाई

       अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर के कार्यालय परिसर में एसडीएम महेश कुमार बमनहा ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में रिकार्ड दुरूस्ती व कब्जा के संबंध में आवेदन आये। इसी तरह अन्य अनुविभागों में भी संबंधित एसडीएम द्वारा जनसुनवाई की गई।

ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में मौजूद रहे जिला स्तरीय अधिकारी

       जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा की गई। लोगों से आवेदन लिये गये। जिला स्तरीय अधिकारी नियत समय पर संबंधित ग्राम पंचायत में मौजूद रहे।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...