गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

हंडिया तट पर आयोजित होगा भुआणा उत्सव 2020 तीन दिन तक चलेगा उत्सव

हंडिया तट पर आयोजित होगा भुआणा उत्सव 2020
तीन दिन तक चलेगा उत्सव



हरदा - जिला पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में जिले के सांस्कृतिक, धार्मिक, पर्यटक, कृषि प्रधान विषयों को रेखांकित करते हुए तीन दिवसीय भुआणा उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्टर  एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि भुआणा उत्सव का आयोजन 13 से 15 जनवरी 2020 तक हंडिया में नर्मदा तट पर किया जायेगा। 13 जनवरी को कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। प्रथम दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कृषि संगोष्ठी एवं खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेगी। शाम 5 बजे से 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्कृति विभाग की प्रस्तुतियाँ होगी। दुसरे दिन भजन कार्यक्रम, नौका प्रतियोगिता, पतंगबाजी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल गतिविधियाँ होगी। उत्सव के तिसरे एवं अंतिम दिन बाईक रेली आयोजित होगी जिसमें विभिन्न काॅलेजों के विद्यार्थी अलग-अलग रूट से कार्यक्रम स्थल तक पहुँचेंगे। भजन मण्डली प्रतियोगिता, महिला सशक्तिकरण कार्यशाला, खेल प्रतियोगिता के फाईनल भी इस दिन आयोजित होंगे। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ उत्सव का समापन किया जायेगा। उत्सव के तीनों दिन समरसता खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम होगा। खिचड़ी के लिये दाल चावल लोगों के घरों से एकत्रित किये जायेंगे। साथ ही नर्मदा में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियाँ भी की जायेगी। 
कलेक्टर  विश्वनाथन ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर तीन दिन तक मेला भी आयोजित किया जायेगा। मेले में व्यवसायिक स्टाॅलों के साथ-साथ स्वयं सहायता समुहों एवं शासकीय विभागों के भी स्टाॅल रहेंगे। मेले में फुड जोन भी बनाया जायेगा। भुआणा उत्सव के आयोजन के लिये अधिकारियों की समितियाँ बनाई गई है। 
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गजेन्द्रसिंह वर्धमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...