बुधवार, 4 दिसंबर 2019

हरदा जिले में 37000 मे.टन लक्ष्य के विरूद्ध 34950 मे. टन यूरिया प्राप्त हुआ आगामी 02 सप्ताह में यूरिया उर्वरक की 06 रैक हरदा रैक पाईंट पर प्राप्त होने जा रही है

जिले में 37000 मे.टन लक्ष्य के विरूद्ध 34950 मे. टन यूरिया प्राप्त हुआ
आगामी 02 सप्ताह में यूरिया उर्वरक की 06 रैक हरदा रैक पाईंट पर प्राप्त होने जा रही है
हरदा | 


 

     रबी वर्ष 2019-20 हेतु जिले में उर्वरक व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन द्वारा समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान उपसंचालक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान तक जिले में  37000 मे.टन लक्ष्य के विरूद्ध 34950 मे. टन यूरिया प्राप्त हो चूका है। म.प्र. शासन द्वारा सहकारिता क्षेत्र में 80 प्रतिशत एवं निजी क्षेत्र में 20 प्रतिशत यूरिया उर्वरक आवंटन के आदेश प्रसारित किये गये है, तद् अनुसार यूरिया उर्वरक का आवंटन किया जा रहा है।
    जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग लगातार वरिष्ठालय के संपर्क में है तथा जिले की उर्वरक उपलब्धता के बारे में प्रयासरत् है, जिसके परिणाम स्वरूप हरदा जिले को माह दिसम्बर में 20 तारीख तक मिलने वाला उर्वरक आवंटन का 90 प्रतिशत 15 दिसम्बर तक ही उपलब्ध हो जावेगा, यही म.प्र. शासन की तत्परता की परिणिति है। इसी क्रम में क्रमशः 08 दिसम्बर को आई.पी.एल.एवं आर.सी.एफ. कंपनी की यूरिया उर्वरक की रैक हरदा रैक पाईंट पर लगना संभावित है, इसी प्रकार 10 दिसम्बर को ईफको एवं कोरोमंडल इंटरनेशनल कंपनी, 13 दिसम्बर को चम्बल फर्टिलाइजर कंपनी तथा 20 दिसम्बर को एन.एफ.एल. कंपनी की यूरिया उर्वरक की रैक, इस प्रकार आगामी 02 सप्ताह में 06 यूरिया उर्वरक की रैक हरदा रैक पाईंट पर प्राप्त होने जा रही है। इस प्रकार म.प्र. शासन द्वारा रबी मौसम हेतु यूरिया उर्वरक का पर्याप्त प्रबंधन किया गया है, एवं इसके पश्चात भी मांग अनुसार यूरिया उर्वरक जिले को प्रदाय होता रहेगा, जिले में यूरिया उर्वरक की कोई कमी नही आने दी जायेगी।
    कृषक बंधुओ से अनुरोध है कि, वैज्ञानिक अनुशंसा अनुसार प्रथम सिंचाई गेहॅू अंकुरण के 21 दिन पश्चात् देवे, इसी प्रकार अंकुरण के 45 दिन पश्चात् दूसरी सिंचाई करे तथा वैज्ञानिक अनुशंसा अनुसार सिंचाई के 05 दिन पश्चात् यूरिया उर्वरक की टॉप ड्रेसिंग करे।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...