सोमवार, 16 दिसंबर 2019

इंदौर में वायु की गुणवत्ता है संतोषजनक

















  •  




























इंदौर में वायु की गुणवत्ता है संतोषजनक
-
इन्दौर | 


 

 

 


     प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बताया गया कि माह दिसम्बर के 15 दिवसों में डीआईजी कार्यालय पर स्थापित स्टेशन के आंकड़ों के अनुसार इन्दौर शहर की वायु गुणवत्ता का औसत इंडेक्स 159 अर्थात् मध्यम श्रेणी का रहा। इस दौरान पीएम10 का स्तर 150 एवं पीएम 2.5 का स्तर 78 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा। इसके अलावा बोर्ड द्वारा अन्य तीन स्थानों विजय नगर, कोठारी मार्केट एवं सांवेर रोड पर किये जा रहे मॉनिटरिंग के आधार पर वायु गुणवत्ता का औसत इंडेक्स क्रमषः 76, 89 और 91 अर्थात् संतोषजनक श्रेणी का रहा। इस प्रकार दिसम्बर के प्रथम 15 दिवसों में चारों स्थानों के औसत के आधार पर इन्दौर शहर का पीएम10 का स्तर 102 एवं पीएम2.5 का स्तर 51 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा। उल्लेखनीय है कि  कुछ दिनों से शहर में ऐसा भ्रम प्रचारित किया जा रहा है कि इन्दौर शहर में वायु प्रदूषण का स्तर दिल्ली से अधिक हो गया है, जबकि विगत दिनों में ऐसी स्थिति कभी भी निर्मित नहीं हुई है। राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न पोर्टल पर डीआईजी कार्यालय, छोटी ग्वालटोली पर शहर के केन्द्र में संचालित एकमात्र सतत् परिवेशीय वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र के रियल टाईम डाटा प्रदर्षित होते हैं, जबकि दिल्ली के 34 निगरानी केन्द्रों के आधार पर एयर क्वालिटी इंडेक्स प्रदर्षित किया जाता है।  
    क्षेत्रीय प्रयोगशाला प्रभारी डॉ. दिलीप वागेला ने बताया कि सामान्यतः ठंड के दिनो में हवा न चलने के कारण प्रदूषक तत्व एक ही स्थान पर स्थिर हो जाने से प्रदूषकों का स्तर बढ़ा हुआ प्रतीत होता है। तापमान एवं वायु की गति बढ़ने के साथ ही ताजी हवा के आने से प्रदूषण में कमी आ जाती है। शहर में प्रदूषण बढ़ने के अन्य कारण-वाहनों से निकलने वाला धुआं, ट्राफिक सिग्नल पर टाईमर के अभाव में ज्यादा समय तक वाहनों का रूके रहना, जगह-जगह कचरा जलाना, ठंड में अलाव का उपयोग तथा निर्माण गतिविधियां है। जिन पर नियंत्रण होने पर षहर के प्रदूषण स्तर में कमी लाई जा सकती है। इस हेतु आम जनता से भी अपील की गई है, कि अपने आस-पास ऐसी गतिविधियों पर निगरानी रख संबंधित विभागों को सूचित करें।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...