शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

जन सरोकार और मीडिया‘‘ विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न


बुरहानपुर - मध्य प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में ''जन सरोकार और मीडिया'' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में दिन शुक्रवार को जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा बुरहानपुर में मीडिया प्रतिनिधियों की संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में मीडिया प्रतिनिधियों को प्रदेश सरकार की गत एक वर्ष की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में इंदौर संभाग के संयुक्त संचालक डॉ. आर.आर. पटेल, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहन सक्सेना, इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार श्री कीर्ति राणा एवं श्री नवनीत शुक्ला सहित जिले के विभिन्न मीडिया प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री हितेश शाह द्वारा किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। संयुक्त संचालक जनसम्पर्क इंदौर संभाग डॉ. आर.आर. पटेल ने इस अवसर पर संगोष्ठी की विषय वस्तु के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में ''जन सरोकार और मीडिया'' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जा रही हैं। इसी तरह की कार्यशालाएं संभाग के अन्य जिलों में भी आगामी दिनों में आयोजित होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत एक वर्ष में किसानों के फसल ऋण माफी, इंदिरा गृह ज्योति व इंदिरा किसान ज्योति योजना जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ की है, जिनसे किसानों के साथ साथ प्रदेश के अधिकांश नागरिक लाभान्वित हुए है। उन्होंने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिकाधिक नागरिकों तक इनकी जानकारी पहुंच सके और वे इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
 इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार श्री कीर्ति राणा ने इस अवसर पर कहा कि मीडिया को सरकार की हर मुद्दे पर आलोचना न करते हुए सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में सकारात्मक भागीदारी भी करनी चाहिए। इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार श्री नवनीत शुक्ला ने कहा कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा ''जन सरोकार और मीडिया'' विषय पर संगोष्ठी आयोजित करने की सराहनीय पहल की गई है। इस आयोजन से प्रदेश सरकार की गत एक वर्ष की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के साथ साथ संभाग स्तर पर कार्यरत वरिष्ठ पत्रकारों व जिले स्तर पर कार्यरत मीडिया प्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद का अवसर प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा देश के चौथे स्तंभ अर्थात मीडिया को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप एक महत्वपूर्ण कड़ी है। जिसकी हर कोने-कोने तक पहुंच है। उन्होंने जिले के सभी पत्रकारा बन्धुओं से अनुरोध किया कि किसी भी तरह की समाचार निकालने से पहले इस बात पर अवश्य ध्यान देंवे कि इससे हमारे बुरहानपुर शहर पर क्या प्रभाव पडे़ेगा। आपस में एकता एवं सामंजस्य स्थापित कर हमें साथ-साथ काम कर अपने शहर को आगे बढ़ाना है जिसमें आपकी महती भूमिका है और मैं आप सभी से आशा करता हूँ कि आपका साथ एवं सहयोग   हमेशा शासन को प्राप्त होता रहेगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...