मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

जनसुनवाई के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास श्री सिंह ने सुनी समस्या

















  •  




























जनसुनवाई के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास श्री सिंह ने सुनी समस्या
-
मुरैना | 


 

 

 


    चम्बल संभाग कमिश्नर कार्यालय में मंगलवार को संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह ने जनसुनवाई के दौरान 7 लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों को निराकरण के लिये भेजने के निर्देश दिये।
    कैलारस जनपद पंचायत की नगावनी ग्राम पंचायत के सोवरन रावत ने ग्राम पंचायत सचिव नरेश श्रीवास के खिलाफ शिकायत की कि भीकू पुत्र अंगद कुशवाह को बिना मकान निर्माण किये, राधेश्याम पुत्र राजाराम शर्मा के मकान को दर्शाते हुये डेढ़ लाख रूपये किस्त के रूप में निकाले है। यह धोखाधड़ी का मामला है। इस पर संयुक्त कमिश्नर श्री सिंह ने कैलारस के जनपद पंचायत सीईओ के मोबाइल पर चर्चा करके प्राप्त शिकायत को गंभीरता के साथ जांच कराने के निर्देश दिये।
    इसी प्रकार छैरा गांव के लाखन सिंह शाक्य ने शिकायत दर्ज कराई कि पिता श्री रामसिंह शाक्य का निधन हो गया है। राष्ट्रीय परिवार सहायता का प्रकरण बनाया है, लेकिन मंजूर नहीं हुआ है। इस पर संयुक्त आयुक्त ने मोबाइल लगाकर जनपद पंचायत जौरा के सीईओ से वस्तुस्थिति की जानकारी ली, इस पर सीईओ ने बताया कि ऑनलाइन किये गये है। स्वीकृत होते ही सहायता राशि दे दी जायेगी। पहाड़गढ़ के जगन्नाथ जाटव ने सियाराम जाटव की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर सहायता राशि की मांग की। मुरैना निवासी दाताराम शर्मा ने अपने पुत्र नीरज कुमार के लिये नगर निगम मुरैना में नौकरी की मांग की। संयुक्त आयुक्त द्वारा पूछताछ करने पर पाया कि नौकरी का प्रकरण एम.आई.सी. की बैठक में निर्णय के लिये रखा गया है। रामकुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नि श्रीमती किशनदेवी माहौर को रसोईया पद से बिना कारण बतायें हटा दिया है, पैसा लेकर भिण्ड की रसोईया को रख लिया है। इस पर संयुक्त आयुक्त ने जांच कराने के निर्देश दिये। बावरीपुरा तहसील अम्बाह निवासी जनवेद सिंह तौमर ने शिकायत दर्ज कराई कि सहकारी संस्था लल्लू बसई के सचिव रामकिशोर ने मेरे खाते में फर्जी तरीके से दो वार जिसमें 29 हजार 508 और 6 हजार 224 रूपये निकाल लिये है। इसकी जांच के भी निर्देश दिये।
    सवजीत का पुरा निवासी मोतीराम हरीदास ने अपनी छोदा की सर्वे नम्बर 123/1 जमीन का सीमांकन नहीं करने की शिकायत दर्ज कराई। इनका आवेदन पत्र कलेक्टर मुरैना के लिये भिजवाया है।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...