सोमवार, 30 दिसंबर 2019

जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्याम बन्नतवाला पर हुआ  जानलेवा हमला 

 


लालबाग रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम
- जिला अस्पताल में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित नेता पहुचे
संजय दुबे बुरहानपुर। बुरहानपुर में कांग्रेस नेता को दिनदहाड़े आंख में मिर्ची डालकर चाकू मारा। घटना लालबाग रोड स्थित श्यामाप्रसाद अस्पताल के पास की है। कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्याम बन्नतवाला को को बाइक सवार दो अज्ञात युवको ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल हालात में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बन्नतवाला खतरे से बाहर है।
लालबाग थाना क्षेत्र के श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल के पास श्याम जा रहे थे। तभी अचानक उन पर चाकुओ से हमला कर दिया गया। चाकू उनके पैर और जांघ में लगा है। घटना की सूचना मिलते ही मोके पर भारी पुलिस बल पहुँच गया। जिला अस्पताल में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी, नफीस मंशा खान सहित बड़ी संख्या में नेता पहुँचे। लालबाग पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


साभार   एमपी हिंदी न्यूज साभार 


 


 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...