शनिवार, 14 दिसंबर 2019

जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता ने किया नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन

जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता ने किया नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन
अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने की पहल
श्योपुर | 


 

    जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर मा. श्री आरबी गुप्ता के द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर नेशनल लोक अदालत का आज जिला न्यायालय श्योपुर के परिसर में उद्घाटन किया। 
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री रविन्दर सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मो. शकील खान, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री आरएम भगवती, मुख्य न्यायीक मजिस्ट्रेट श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री रविन्द्र गुप्ता, श्री अनुराग खरे, श्री प्रशांत मारकोले, श्री मुदित लिटोरिया, सौरव शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी कु. विभूति तिवारी, न्यायाधीश, मजिस्ट्रेट, अभिभाषकगण, सामाजिक कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी, पत्रकार, कर्मचारी एवं पक्षकार उपस्थित थे। 
  जिला न्यायाधीश मा. श्री आरबी गुप्ता द्वारा न्यायाधीशो की गठित खण्डपीठो के माध्यम से एनआई एक्ट, प्रीलिटिगेशन, विभिन्न प्रकार के राजीनाम योग्य प्रकरणों का निराकरण कराने की पहल की। इसी प्रकार न्यायालयीन प्रकरणों के अलावा संपत्ति कर, अधिभार की राशि, जलकर, मे छूट, एवं जलकर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर एवं अधिभार की बकाया राशि के प्रकरण निराकरण करने की कार्यवाही कराई। साथ ही जलकर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार मे छूट की सुविधा दी गई है उनका निराकरण करने की पहल की।
इसी प्रकार इस लोक अदालत में निराकृत होने वाले संपत्ति कर के प्रकरणों में कर तथा अधिभार की राशि नियमानुसार छूट प्रदान की कार्यवाही कराई। साथ ही लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन मामलों के लिए विधुत कंपनी, बीएसएनएल एवं बैंकों के माध्यम से पृथक-पृथक स्टॉल लगाकर प्रकरणों का निराकरण कराने की कार्यवाही शुरू की। इसके अलावा वन विभाग, नगर पालिका आदि के माध्यम से अपने-अपने स्टॉलों पर प्रकरणो का निराकरण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से आपसी समझौता के आधार पर कराने का कार्य प्रारंभ किया।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...