सोमवार, 9 दिसंबर 2019

जिला सहकारी बैंक के समस्त कर्मचारी, सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं किसानों की उपस्थिति में बैंक के सामने आयोजित भव्य समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव पटैल ने पदभार ग्रहण किया

जिला सहकारी बैंक के समस्त कर्मचारी, सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं किसानों की उपस्थिति में बैंक के सामने आयोजित भव्य समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव पटैल ने पदभार ग्रहण किया
-
दमोह | 


 

 

 

   
      जिले चारों ब्लाकों से आये ब्लाक अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस जन मोर्चा संगठनों, विभाग प्रमुख प्रकोष्ठ के पदाधिकरियों, जिला सहकारी बैंक के समस्त कर्मचारी, सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं किसानों की उपस्थिति में बैंक के सामने आयोजित भव्य समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव पटैल ने पदभार ग्रहण किया।
      सहकारी समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री पटैल ने कहा कि वह दमोह, जिले में दुग्ध क्रांति लाना चाहते हैं। जिले के किसानों से दूध खरीद कर वह बड़ी कंपनियों को पहुँचायेंगे, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी। जल्द ही यूरिया की कमी दूर की जावेगी। किसानों की सुविधा के लिए हेल्पलाईन बनायी जायेगी। जिससे किसानों की समस्याओं का तुरंत निराकरण हो सके। परंम्परागत कृषि योजना के क्रियान्वयन समितियों में सुनिश्चित किया जावेगा। जय किसान फसल ऋणमाफी योजना का दूसरा चरण अतिशीघ्र आरंभ किया जावेगा।
      उन्होंने किसानों से अपील है कि वे धान केन्द्रों पर धान ले जाने के पूर्व स्वयं ही उसे साफ-सुथरा करके मानक बना लें, जिससे विगत खरीदी जैसी भुगतान की समस्या न बनें। धान केन्द्रों के कर्मचारी केवल मानक धान का उपार्जन ही करें।
      दमोह विधायक राहुलसिंह ने कहा कि श्री कमलनाथ जी ने हमें युवा प्रशासक दिया है। जिला सहकारी बैंक दमोह मध्यप्रदेश में अग्रणी रहे उसके लिए हम सबका उन्हें सहयोग प्रयास रहेगा। बैंक महाप्रबंधक एस.के. शुक्ला ने बैक की स्थिति को प्रकट करता हुआ प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सहकारिता की शुरूयात परिवार से ही होती है।
      विपणन अधिकारी बृजेन्द्र शर्मा ने बैंक कर्मचारियों के साथ नवनियुक्ति प्रशासक का एवं मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्हार से किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुनय श्रीवास्तव एवं आभार युवराज कुसमरिया द्वारा किया गया।
      कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टण्डन, डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, प्रतापसिंह, हरिशंकर चौधरी, गोकुल पटैल, देवेन्द्र सेठ, रतनचन्द्र जैन, तेजीराम रोहित, सतीष जैन, तिलकसिंह, मनु मिश्रा, लक्ष्मणसिंह, वीरेन्द्र दवे, यशपाल ठाकुर, राजेश तिवारी, राजा राय, आशुतोष शर्मा, राजेन्द्र बिदौलिया, ललित नायक, परम यादव, निधि श्रीवास्तव, मानक पटैल, आशीश पटैल, अनुष्का संदीप राय, योगेष सराफ, सुदामा दुबे, वीरेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द्र अजवानी, मुख्तार जाफरी, रफीक खान, नोशाद खान, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, जनपद अध्यक्ष रंजीता पटैल, संगीता श्रीधर, कमला निसार, सुशीला सिरोठिया, सईदा बानो, गोविंद तिवारी, रघुनंदन तिवारी,दीवान चन्द्रभानसिंह, बाबूलाल पटैल, त्रिलोक पटैल, हेमराज, रमेश राठौर आदि की उपस्थिति रही। जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों ने आमंत्रित समस्त जनों का अभिनंदन किया।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...