सोमवार, 9 दिसंबर 2019

जिले की 227 उचित मूल्य दुकानो पर लिंक वेयर टेली सिस्टम की सुविधा उपभोक्ता किसी भी दुकान से ले सकते है राशन सामग्री, उपभोक्ताओ से की अपील

जिले की 227 उचित मूल्य दुकानो पर लिंक वेयर टेली सिस्टम की सुविधा
उपभोक्ता किसी भी दुकान से ले सकते है राशन सामग्री, उपभोक्ताओ से की अपील
श्योपुर | 


 

      नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशन में श्योपुर जिले की 227 उचित मूल्य दुकानों पर लिंक वेयर टेली सिस्टम की पीओएस मशीने लगाई गई है। जिन पर 4जी जीयो कंपनी सीम लगाई गई है।
    संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर ने श्योपुर जिले के उपभोक्ताओ से अपील की है, कि शासन के निर्देशानुसार माह अक्टुबर 2019 से श्योपुर जिले के एईपीडीएस प्रणाली लागू की गई है। जिसके अतंर्गत माह अक्टूबर से उचित मूल्य दुकानो पर बायोमैट्रिक आथीकेशन से ही राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस हेतु उपभोक्ता उचित मूल्य दुकान पर उपस्थित होकर अपने-अपना तथा अपने परिवार के सदस्यो के आधार कार्ड की प्रवृष्टि कराई जावे।
    इसी प्रकार ई-केवायसी अनिवार्य रूप से कराया जावे। ऐसे परिवार जिनमें तीन या तीन से कम सदस्य है, वृद्ध /विकलांग है। जिनके आधारकार्ड नही बने हुये है तथा आधार सत्यापन नही हो पा रहा है। तब ऐसे परिवार उचित मूल्य दुकान में संलग्न किसी भी व्यक्ति को राशन प्राप्त करने हेतु नाॅमिनी नियुक्त कर सकते है। साथ ही कोई भी उपभोक्ता जिले में संचालित किसी भी उचित मूल्य दुकान से सामग्री प्राप्त कर सकता है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...