बुधवार, 4 दिसंबर 2019

कलेक्टर ने की खाद्य, नापतौल विभाग की समीक्षा मैदानी अमला कम से कम 50 प्रतिशत निरीक्षण करें – कलेक्टर

कलेक्टर ने की खाद्य, नापतौल विभाग की समीक्षा
मैदानी अमला कम से कम 50 प्रतिशत निरीक्षण करें – कलेक्टर
होशंगाबाद | 


 

    कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खाद्य एवं नापतौल विभाग के अमले द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा की । कलेक्टर ने खाद्य, नापतौल विभाग के मैदानी अमले में पदस्थ सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों, नापतौल निरीक्षको द्वारा किये जा रहे निरीक्षणो की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा में लाभार्थी सत्यापन, सार्वजनिक विकरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण, उपार्जन एवं विभागीय कर्मचारियों के द्वारा किये गये निरीक्षण् पर्यवेक्षण की स्थिति की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने मैदानी अमले को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यक्षेत्रांतर्गत आवंटित गैस एजेंसी, पेट्रोल पम्प, वेयर हाउस, शासकीय उचित मूल्य दुकानो का कम से कम 50 प्रतिशत निरीक्षण अनिवार्य रूप से करे।
    समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि एम राशन मित्र के द्वारा स्थानीय निकायो एवं अन्य विभागो के कर्मचारियों के गठित दलो के द्वारा किये जा रहे लाभार्थी सत्यापन का कार्य अत्यंत धीमा होने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन स्थिति की समीक्षा की और सभी उपार्जन केन्द्रों पर पंजीकृत किसानो से धान उपार्जन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रो पर तैनात दलो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ताकीद किया कि किसानो को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो यह सुनिश्चित किया जाए। 



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...