सोमवार, 9 दिसंबर 2019

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन एवं आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के दिये निर्देश समय सीमा बैठक हुई आयोजित

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन एवं आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के दिये निर्देश
समय सीमा बैठक हुई आयोजित



हरदा 09 दिसम्बर 2019/साप्ताहिक समय सीमा बैठक कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल स्वयं खोलकर शिकायतें देखें। लेवल वन पर ही शिकायत का निराकरण करने का प्रयास करें। बताया गया कि एल-1 पर वर्तमान में 641 शिकायतें लंबित है। कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने कहा कि एल-1 के सभी अधिकारी इन शिकायतों का निराकरण करायें। कोई भी शिकायत नाॅट अटेन्डेन्ट नहीं रहनी चाहिए। उन्होने जन अधिकार कार्यक्रम के लिये चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश वित्त, नगरीय प्रशासन, गृह एवं लोक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि डीएलसीसी की बैठक में बैंकों से संबंधित लंबित शिकायतों को रखें। उन्होने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि जब तक आवेदन का पूर्ण रूप से निराकरण नहीं हो जाता एवं कार्य प्रगति पर रहता है तब तक जिला स्तर से आवेदन डिस्पोज नहीं किया जायेगा। आवेदन की सतत माॅनिटरिंग जारी रहेगी। 
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...