बुधवार, 4 दिसंबर 2019

कर्मचारियों की समस्याओं का संवेदनशीलता से करें निराकरण परामर्शदात्री समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

















  •  




























कर्मचारियों की समस्याओं का संवेदनशीलता से करें निराकरण
परामर्शदात्री समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
जबलपुर | 


 

 

 

   
    कर्मचारियों के हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने आज संपन्न हुई जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में कलेक्टर श्री भरत यादव ने सभी विभागों के जिला प्रमुखों को कर्मचारियों की समस्याओं का संवेदनशील रूख अपनाते हुए त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिये ।
    श्री यादव ने बैठक में कहा कि कर्मचारी शासन और प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग है ।  उनकी समस्याओं और कठिनाइयों का समय पर हल हो इसकी सभी को चिंता करनी होगी ।  उन्होंने कर्मचारियों को उनकी सभी जायज समस्याओं के निराकरण का भरोसा देते हुए उनसे भी ईमानदारी, निष्पक्षता और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करने की अपेक्षा की ।
    श्री यादव ने बैठक में सातवें वेतनमान के मुताबिक वेतन निर्धारण, समयमान वेतनमान, वेतन वृद्धि, पदोन्नति और स्वत्वों के भुगतान, सेवा पुस्तिका का संधारण, मानदेय का भुगतान जैसे लंबित मामलों का निराकरण करने पर जोर देते हुए सभी जिला प्रमुखों को कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिये ।  उन्होंने कहा कि ऐसे विभागों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जायें जहां विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठकें आयोजित नहीं की जा रही हैं ।
    कलेक्टर ने बैठक में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बड़े विभागों के कर्मचारियों के सातवें वेतनमान के मुताबिक वेतन निर्धारण के लंबित प्रकरणों का शिविर लगाकर निराकरण करने के निर्देश भी दिये ।  उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के समय रहते पेंशन प्रकरण तैयार करने और सेवानिवृत्ति के दिन ही पीपीओ जारी करने पर जोर दिया ।
    बैठक में अपर कलेक्टर व्ही.पी. द्विवेदी, संयुक्त कलेक्टर दिव्या अवस्थी, कोष एवं पेंशन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न कर्मचारी संघों के पदाधिकारी मौजूद थे ।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...