बुधवार, 25 दिसंबर 2019

केक काटकर सभी ने एक दूसरे को कहा हैप्पी क्रिसमस,आपसी भाईचारे, प्रेम, निःस्वार्थ भावना, गरीबों की मदद करना, व शांति का प्रभु ने दिया संदेश



खण्डवा , संजय चौबे। ईसा मसीह  के जन्मदिन के अवसर पर जिले के  पंधाना में  क्रिसमस   पारंपरिक ढंग  से मनाया  इस मौके पर सर्व धर्म  के लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ केक काटकर दी  एक दूसरे को बधाई  दी ।
क्रिसमस पर्व ईसा मसीह के जन्मदिन रूप के रूप  में मनाया जाता है। चर्च में सुबह 9 बजे प्रार्थना होती हैं। इसके बाद चर्च के फादर ने समाजजनों को अपने उदबोधन में प्रभु ईसा मसीह के बताए हुए मार्ग पर चलने के बारे में विस्तार से समझाया। सभी समाजजनों को आपसी भाईचारे, प्रेम, निःस्वार्थ भावना, गरीबों की मदद करना, व शांति के साथ प्रभु की शरण में जाना और मानव सेवा करने संबंधी जानकारी दी। 
इसके बाद चर्च के फादर  ने प्रभु के गीत प्रस्तुत किये। इसके बाद सुख, शांति की आराधना कर प्रार्थना की। क्रिसमस के पर्व एवं प्रभु यीशु के जन्मदिन पर समाजजनों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां दी। तथा नन्हे मुंन्हे बच्चों को केक व चॉकलेट का वितरण किया गया और बच्चों में क्रिसमस के पर्व का असीम उत्साह देखा गया और युवाओं ने एक दूसरे के साथ जमकर सेल्फी ली,



चर्च कंपाउंड में नगर के सर्व धर्म के लोग  इकट्ठे हुए थे आपस में है भाई-भाई को सार्थक किया।  औऱ आपसी भाईचारे व एकता की मिसाल पेश की। उपस्थित सभी लोगों ने फादर को हैप्पी क्रिसमस एवं प्रभु यीशु के जन्मदिन की बधाइयां दी,क्रिसमस  पर्व पर  चर्च  कंपाउंड में वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...