बुधवार, 25 दिसंबर 2019

कुश्ती में मप्र और महाराष्ट्र के पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच, , विधायक ने की हाईस्कूल ग्राउंड पर स्टेडियम का निर्माण कराने की घोषणा


खिरकिया। शहर के हाईस्कूल ग्राउंड पर बुधवार को मप्र केसरी व खंडवा के पूर्व विधायक स्वर्गीय हुकुमचंद यादव एवं स्वर्गीय लक्की यादव की स्मृति में कुश्ती (दंगल) का आयोजन किया गया। दंगल में मप्र और महाराष्ट्र के पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाए। इस दौरान महिला वर्ग की रोमांचक कुश्ती भी हुई। कार्यक्रम में हरदा विधायक कमल पटेल, टिमरनी विधायक संजय शाह, नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह पटेल, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह मंडलोई, खंडवा नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष अमर यादव, बंते पहलवान इंदौर, गोपाल पहलवान इंदौर, वि_ल यादव शिवपुर, विनय यादव भिलाडिय़ा विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में हरदा विधायक कमल पटेल ने हाईस्कूल ग्राउंड पर स्टेडियम का निर्माण कराने की घोषणा की। दंगल में पूर्णिमा पहलवान शिवपुरी-निक्की खान छिंदवाड़ा. मोइन पहलवान औरंगाबाद, बबलू पहलवान चालीसगांव, भैया पाटिल चालीसगांव, मूसा पहलवान इंदौर, शेरा पहलवान अकोला, संदीप पाटिल चालीसगांव, अलताफ पहलवान खंडवा, अनिल राठौर पाचोरा, साजिद पहलवान भोपाल, शिवा पहलवान ने भी अपनी कुश्ती का जौहर दिखाया। वहीं अतिथियों को आयोजक संतोष यादव ने शॉल बांधकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। संचालन शिक्षक संतोष मालवीय एवं रमेश विश्वकर्मा ने किया। देर रात तक कुश्ती में पहलवानों के बीच मुकाबले देखने बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ मैदान पर जुटी रही। 
-------------------------


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...