मांडू फेस्टिवल 2019 पंजाबी बीट्स पर तब धूम मच गई जब "छोटे-छोटे पेग" और "मुंडिया" जैसे जोशीले गीत गाने वाले मशहूर पंजाबी गायक नवराज हंस ने 30 दिसंबर को लाइव परफॉर्म किया।
नवराज की सुरीली आवाज से भीड़ मंत्रमुग्ध हो गई और दर्शक पुरे समय उनका उत्साहवर्धन करते रहे। अपने मशहूर गीतों को गाकर सुपरस्टार सिंगर नवराज ने मंच पर आग लगा दी। मांडू उत्सव में पंजाबी रंग भरने के लिए उन्होंने "साड्डी रेल गाडी", "गुड़ नाल इश्क़ लगे मीठा", "जाकों रखें साइयाँ", "दिल चोरी साड्डा" जैसे गाने गाए।
पहली बार अपनी पत्नी के साथ किलों के शहर मांडू में रोमांटिक होते हुए कहा, “यह एक बहुत खूबसूरत शहर है और मैं यहां बिताए हर मिनट का आनंद ले रहा हूं। मौसम बहुत प्यारा है।”
अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में उन्होंने बताया कि स्ट्रीट डांसर फिल्म के लिए उनका नया गीत तैयार है। इसके साथ ही सनी कौशल और रुक्शर ढिल्लोंविल की भंगड़ा पाले में भी गीत दिए हैं, जो जनवरी 2020 में रिलीज़ होगी।