शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

मछुआ समितियो को सशक्त बनाने के निरंतर प्रयास-मंत्री श्री यादव शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कराहल का फीता काटकर लोकार्पण

















  •  




























मछुआ समितियो को सशक्त बनाने के निरंतर प्रयास-मंत्री श्री यादव
शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कराहल का फीता काटकर लोकार्पण
श्योपुर |


 

 

 


   


  

  मप्र शासन पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग एवं जिले प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार मछुआ समितियो को सशक्त बनाने के निरंतर प्रयास कर रही है। जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग के कराहल मत्स्य बीज प्रक्षेत्र का चयन किया गया है। वे आज जिले के आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल पर शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कराहल के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
    क्षेत्रीय विधायक श्री सीताराम आदिवासी, श्योपुर विधायक श्री बाबू जण्डेल, संचालक मत्स्य पालन श्री ओपी सक्सैना, कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेठी के सचिव श्री योगेश जाट, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, एसडीओपी श्री जीडी शर्मा, पाटीपदाधिकारी श्रीमती दुर्गेश नन्दनी, श्री धीरज यादव, श्री कुबेर भिलाला, श्री कमल सिंह कुशवाह, श्री राजकुमार गुर्जर, श्री शिवराम शिवहरे, श्री प्रहलाद सिंह सिकरवार, श्री सीताराम, श्री बैजनाथ, श्री राठौर, श्री बेहरा, एडी मत्स्य पालन श्री बीपी झसिया, सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर, तहसीलदार श्री पीएन परमार, नायब तहसीलदार श्री नवल किशोर जाटव, मछुआ समितियो के पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी, क्षेत्रीय नागरिक और किसान उपस्थित थे।
    प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिहं यादव ने कहा कि आदिवासी विकाखण्ड कराहल मुख्यालय पर मछली बीज प्रक्षेत्र का लोकार्पण हुआ है। यहां के बीज प्रक्षेत्र को बडी सौगात दी जाकर सभी को समर्पित किया है। इस बीज प्रक्षेत्र से मछली बीज आसानी से मिलेगा। साथ ही अन्य जगहो से बीज लाने में आती परेशानियो से मुक्ति मिलेगी। साथ ही मछली दूसरी जगह से लाने में मरने के भय से भी निजात मिलेगी। उन्होने कहा कि यहां से बीज प्राप्त कर श्योपुर जिले के आस-पास के जिले आसानी से मछली बीज को प्राप्त करने में सहायक बनेगे। उन्होने कहा कि यहां की सीड नजदीकी तालाबो से प्राप्त करने में आसानी होगी। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र को अधिक प्रभावी बनाने के लिए पैसे की कोई कमी नही आने दी जावेगी। इस दिशा में संचालक मत्स्य पालन श्री ओपी सक्सैना आवश्यक कदम उठायेगे।
    श्योपुर क्षेत्र के विधायक श्री बाबू जण्डेल ने समारोह में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कराहल में शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र के लोकार्पण से मछुआ समितियो को मछली बीज प्राप्त करने में आसानी होगी। यहां का प्रक्षेत्र मछली पालन के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा। मछली प्रोटीन के रूप में खाई जाती है। साथ ही इससे कई बीमारियां दूर होती है। और मनुष्य के शरीर में ऊर्जा विकसित होती है।
    क्षेत्रीय विधायक श्री सीताराम आदिवासी ने कार्यक्रम में कहा कि शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कराहल का लोकार्पण होने से मछुआ समितियो को मछली बीज प्राप्त करने में आसानी होगी। साथ ही आस-पास के जिले भी यहां के बीज प्रक्षेत्र से विभिन्न प्रकार के मछली बीज पाकर अपनी आय में इजाफा करेगे। यहा प्रक्षेत्र मछली प्रजनन के लिए काफी उपयोगी है।
    संचालक मत्स्य पालन भोपाल श्री ओपी सक्सैना ने शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कराहल के लोकार्पण कार्यक्रम में बताया कि कराहल का यह प्रक्षेत्र ग्वालियर चंबल संभाग में अपनी पहचान स्थापित कर सके। इस प्रक्षेत्र को 15 हेक्टेयर भूमि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई है। इस प्रक्षेत्र से 500 व्यक्ति जुड चुके है। साथ ही मछुआ समितियां तालाबो में बीज डालने मे सहायक बन रही है।
    प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने समारोह में श्रीमती सुनिता डुडीखेडा को 22 हजार रूपये, श्रीमती ममता अम्बे स्वसहायता समूह सरारी को 13 हजार रूपये, सहित अन्य मछुआ समितियो को स्वीकृति पत्र प्रदान किये।
इसी प्रकार शासकीय मत्स्य प्रक्षेत्र कराहल को अनुकरणीय कार्य करने पर एडी मछली पालन श्री बीपी झसिया को आईएसओ आवार्ड प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री गिर्राज पालीवाल ने किया। अंत में आभार सहायक संचालक श्री मछली पालन श्री बीपी झसिया ने सभी के प्रति प्रदर्शित किया।  








भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...