महिदपुर के गवर्नमेंट कॉलेज से मुख्य मार्ग तक डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन आज 16 दिसंबर को भूमिपूजन किया। भूमिपूजन नगरपालिका अध्यक्ष कय्यूम नागोरी की अध्यक्षता सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के विशेष अतिथि एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, श्री चेतन यादव, उपाध्यक्ष प्रितेश शर्मा, श्री अम्बर मयूर, श्री हीरालाल आंजना, अनिल आंचलिया, शान्तिलाल छजलानी, निसार अहमद, अशोक नवलखा, कैलाश सूर्यवंशी, मोहन पंवार, रीता बड़गुर्जर, हारून छिपा आदि मौजूद थे।
सर्वप्रथम मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभुलाल पाटीदार द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया। विजय दिवस के अवसर पर कालेज परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमे अतिथियों द्वारा शहीदों के बलिदान का उल्लेख किया एवं उनसे प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
नगरपालिका अध्यक्ष कय्यूम नागोरी द्वारा माननीय मुख्यमंत्रीजी के विजय दिवस पर जनता के नाम संदेश का वाचन किया। तथा नगर विकास प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराया ।
कार्यक्रम का संचालन पार्षद सगीर बेग ने किया, आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभुलाल पाटीदार ने माना। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य योगेंद्र मुखिया, पार्षद लुकमान नागोरी, सिद्दीक नागोरी, अफसर खान, लेखराज मल्होत्रा, यूनुस मुल्तानी, जीवन माली, सोनू जाट, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।