सोमवार, 30 दिसंबर 2019

मीडिया समाज के विकास और समृद्धि के लिए आगे आए जन सरोकार और मीडिया विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न

















  •  





















राजगढ़ | 


 मध्य प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर जनसरोकार और मीडिया विषय पर संगोष्ठी का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ। संगोष्ठी में भोपाल से आए वरिष्ठ पत्रकार श्री रघुवीर तिवारी, श्री अवधेश पुरोहित, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री के.पी. सिंह दांगी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि तथा फोटोग्रॉफर आदि उपस्थित रहे।
     उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्री रघुवीर तिवारी ने कहा कि ऐसी और फील्ड की पत्रकारिता में अंतर है।  आज फील्ड में काम करते हैं जो कि कठिन और चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के युग में भी प्रिंट मीडिया अपनी विश्वसनीयता बनाए हुए है।  उन्होंने कहा कि समाज को सकारात्मक एवं विकास और समृद्धि की और ले जाने के लिए कार्य करें।
    श्री अवधेश पुरोहित ने कहा कि निष्पक्ष रूप से खबर लिए उसने स्वयं पत्रकार न बने और अपनी राय ना दें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष होकर कार्य करें तो जनता का भरोसा आप पर रहेगा। पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने कहा कि आज मीडिया संगोष्ठी में मुझे काफी सीखने को मिला है आज सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ा है किंतु प्रिंट मीडिया ही मुख्य रूप बनने का काम करता है। उन्होंने कहा कि आयोजन से यह पता चलता है कि कमी कहां है। उन्होंने समाचार पत्रों और मीडिया की रिपोर्ट पर और अधिक सक्रियता से काम करने का आयोजन दिया।
     सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा ने कहा कि न्यूज और ब्यूरो को प्रथक प्रथक जाये और जनता को स्वयं निर्णय लेने दे। आमजन न्यूज को न्यूज समझकर भृमित होते हैं। संगोष्ठी में पत्रकार श्री माखन विजयवर्गीय, राजेश व्यास,  भानु ठाकुर, सत्यनारायण वैष्णव, इश्तियाक खान, गोपाल विजयवर्गीय, राजेश पालीवाल, आदि ने अपने उद्बोधन में सरकार की योजनाओं और नीतियों की बात की।
     कार्यक्रम के उपरांत श्री पी.एन. जोशी  द्वारा आभार व्यक्त किया गया।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...