सोमवार, 2 दिसंबर 2019

नागरिक नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना सहयोग दें – मंत्री श्री तोमर

नागरिक नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना सहयोग दें – मंत्री श्री तोमर
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने एक करोड़ से अधिक लागत की सड़क का किया भूमिपूजन
ग्वालियर | 


 

     खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि नगर को स्वच्छ, सुंदर बनाने एवं प्रदूषण मुक्त रखने में नागरिक अपना योगदान देने का संकल्प लें और शहर में मच्छरों का प्रकोप न बढ़े, इसके लिए कचरा डस्टबिनों में ही डालें।
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री तोमर सोमवार को घासमंडी चौराहा ग्वालियर में एक करोड़ 8 लाख की लागत से कोटेश्वर मंदिर से किलागेट चौराहे तक बनने वाली सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
    खाद्य मंत्री श्री तोमर ने सड़क निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि सड़क का कार्य पूर्ण होने से पूर्व वे अपने नल एवं सीवर के कनेक्शन अवश्य ले लें, जिससे सड़क निर्माण के उपरांत नल कनेक्शन एवं सीवर चेम्बर बनाने के लिए सड़क को दुबारा न खोदना पड़े। उन्होंने नगर पालिक निगम के सीवर एवं पेयजल विभाग का कार्य देख रहे अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे घर – घर जाकर नागरिकों से अपील करें कि वे नलों के कनेक्शन एवं सीवर के चेम्बर का कार्य सड़क बनने के पूर्व ही कर लें। जिससे इन कार्यों के लिए पुन: सड़क को खोदना न पड़े। सड़क निर्माण के बाद सड़क खोदने की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कर्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप निर्माण कार्य हो। सड़क चौड़ीकरण के कार्य में स्थानीय नागरिक एवं दुकानदार भी सहयोग करें, जिससे चौड़ी एवं सुंदर सड़क बन सके। उन्होंने सीवर निर्माण कार्य देख रहे अधिकारी को निर्देश दिए कि सीवर का जो शेष कार्य रह गया है उसे भी पूर्ण करें।
   खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधवा पेंशन योजना के तहत बीपीएल की सीमा हटा दी है। इस योजना के तहत विधवा महिलाओं को राज्य शासन ने 300 रूपए से बढ़ाकर 600 रूपए पेंशन राशि कर दी है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों से भी आग्रह किया कि विधवा महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करें। श्री तोमर ने कहा कि जेएएच चिकित्सालय के माध्यम से 500 मरीजों की एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बाईपास सर्जरी की सुविधा भी शीघ्र मरीजों को उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल ग्वालियर में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मिलने के कारण मरीजों की संख्या 400 से बढ़कर 900 हो गई है। जिला अस्पताल में शीघ्र ही डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

वाचनालय शीघ्र शुरू होगा

    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नगर पालिक निगम द्वारा संचालित वाचनालय को सात दिवस में पुन: शुरू कर आवश्यक फर्नीचर एवं अन्य व्यवस्थाएं करने के नगर पालिक निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाचनालय में समाज सेवियों के छायाचित्र भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संचालित स्कूलों की देखरेख हेतु प्रत्येक स्कूल के लिए उनके प्रतिनिधि के रूप में एक – एक व्यक्ति को जवाबदारी सौंपी जायेगी। जेसी मिल के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा कर समस्या का निराकरण किया जायेगा। कन्या विद्यालय के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर भूमि चयन की कार्रवाई की जाए।
   कार्यक्रम को शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों को सड़क निर्माण होने से आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर के विकास एवं समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। सफाई दूत के रूप में उनकी प्रदेश में ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनी है। कार्यक्रम को श्री दशरथ मिश्रा, श्री रामबाबू गोयल, श्री अमर सिंह यादव, श्री लतीफ खान, श्री केशव मांझी, श्री अख्तर हुसैन कुर्रेशी आदि जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...