राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली (नालसा) एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय के ए.डी.आर. भवन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष सुश्री शोभा पोरवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्णप एवं द्वीप प्रज्जवलीत कर किया गया।
नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में राजीनामा योग्य लंबित प्रकरणों में 76 प्रकरणों का निराकरण किया जिसमें 21396100/- रूपये का अवार्ड पारित किया गया जिसमें 168 व्यक्ति लाभान्वित हुए। आपराधिक मामलों में 34 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 11614394/- रूपये का अवार्ड पारित किया जिनमें 65 व्यक्ति लाभान्वित हुए। चैक बाउंस प्रकरणों में 105 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 200 व्यक्तियों ने लाभ प्राप्त किया। वैवाहिक प्रकरणों में 10 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 20 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
दीवानी प्रकरणों में 41 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 940109/- राशि का अवार्ड पारित कर 95 व्यक्ति लाभान्वित हुए। विद्युत के लंबित प्रकरणों में 29 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 643222/- राशि का अवार्ड पारित किया गया जिसमें 33 व्यक्ति लाभान्वित हुए। अन्य प्रकरणों जैसे धारा 125, प्रर्वतन आदि अन्य 17 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 370694/- राशि का अवार्ड पारित किया जाकर 33 व्यक्ति लाभान्वित हुए। इसी प्रकार न्यायालय में विचाराधिन कुल लंबित समझौता योग्य 2821 प्रकरणों में से 312 प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति/ समझौते के आधार पर किया गया जिसमे 34979519/- रूपये का अवार्ड पारित किया गया जिसमें 614 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
इसी तारतम्य में प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व ) प्रकरणों में रतलाम में भारत संचार नि. लि. के 500/- प्रकरणों में से 10 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा 16640/- रूपये की राशि जमा की गई। इसी प्रकरण समस्त बैंकों द्वारा 61 प्रकरणों में 2725052/- रूपये की राशि जमा करवाई गई। विद्युत विभाग द्वारा 141 प्रकरणों का निराकरण कर 1695000/- की राशि जमा करवाई गई। इस प्रकार कुल (समस्त जिले के) 11825 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में से 549 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें कुल रूपये 7196859/- का अवार्ड पारित किया गया जिसमें 557 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
उद्घाटन समारोह में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री ए.के. भाटीया, विशेष न्यायाधीश/ नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री दीपक गुप्ता, सचिव/अपर जिला न्यायाधीश जि.वि.से.प्रा. श्री विष्णु कुमार सोनी, पंचम अपर जिला न्यायाधीश श्री जे.पी.सिंह, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री राजेन्द्र कुमार दक्षणी, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री साबिर अहमद खान, चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश श्री तरूणसिंह, षष्ठम अपर जिला न्यायाधीश श्री आनंद जम्बूलकर, अपर द्वितीय अतिरिक्त न्यायाधीश सुश्री लीना दीक्षित के साथ ही श्री दयाराम कुमरे, अंजयसिंह, श्री अजय रामावत, श्री अतुल यादव, श्री विजय चैहान, श्रीमती प्रियंका मालपानी राठी, श्रीमती पल्लवी शर्मा, श्रीमती बबीता प्रजापत, सुश्री मिताली पाठक, सुश्री अनुराधा गौतम, सुश्री नेहा उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
तहसील न्यायालय जावरा में अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति तहसील न्यायालय जावरा श्री राजीव के. पाल एवं तहसील न्यायालय आलोट में अपर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति तहसील न्यायालय आलोट श्री वंदन मेहता, तहसील न्यायालय सैलाना में व्यवहार न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति श्रीमती सपना भारती कतरोलिया की मौजूदगी में नेशनल लोक अदालत का सफलतम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शासन के विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी एवं पक्षकारगणों का भी सहयोग रहा।