सोमवार, 23 दिसंबर 2019

निःशक्त अमर सिंह को मिला बस पास, अब नहीं देना होगा पूरा किराया (खुशियों की दास्तां)

 
-
खण्डवा | 


    राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में बेंच कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो एवं मध्यप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री द्रविन्द्र मोरे, श्रीमती अंजू मिश्रा व श्री आशीष कपूर ने उपस्थित आवेदक बच्चों के अधिकारों संबंधी आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। इस दौरान हरसूद विकासखण्ड के ग्राम डाबिया निवासी अमर सिंह पिता बालाजी ने बेंच कैंप स्थल पर परिवहन विभाग के स्टॉल पर जाकर आवेदन दिया कि वह निःशक्त है तथा उसे बस किराये में जो 50 प्रतिशत छूट मिलना चाहिए वह नही मिल पा रही है, क्योंकि उसके पास परिवहन विभाग द्वारा जारी बस पास नही है। अमर सिंह ने बताया कि निःशक्त होने के कारण वह परिवहन कार्यालय नही जा पा रहा है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने अमर सिंह के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अमर सिंह का बस पास मौके पर ही तैयार करवाकर उसे प्रदान किया।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...