सोमवार, 2 दिसंबर 2019

निरोगी काया अभियान के तहत स्कूलों में हेल्थ एण्ड वेलनेस गतिविधियां आयोजित -

निरोगी काया अभियान के तहत स्कूलों में हेल्थ एण्ड वेलनेस गतिविधियां आयोजित
-
रायसेन | 


 

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में चलाए जा रहे निरोगी काया अभियान के तहत जिले के सभी नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य गतिविधियां आयोजित कर बच्चों तथा नागरिकों को विभिन्न बीमारियों की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में रायसेन में शासकीय स्कूल में स्वास्थ्य गतिविधियां आयोजित कर बच्चों को संतुलित दिनचर्या, पौष्टिक एवं संतुलित आहार, स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के लिए खेल एवं योग का महत्व बताया गया। साथ ही धूम्रपान, तम्बाकू और नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि जिले में निरोगी काया अभियान के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा विभिन्न बीमारियों की जानकारी दी जा रही है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...