होशंगाबाद | |
पचमढ़ी उत्सव की दूसरी संध्या में निजामुद्दीन औलिया अमीर खुसरो जैसे दरबारी गायक के 700 साल पुराने सिकंदरा घराने से ताल्लुक रखने वाले निजामी बंधुओं उस्ताद चांद निजामी,शादाब फरिदी और सोहराब फरीदी निजामी द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों से पचमढ़ी की वादियों को सूफीमय कर दिया ।देश-विदेश में अपना लोहा मनवाने वाले निजामी बंधुओं द्वारा अपनी प्रस्तुति से पूर्व कहा कि पचमढ़ी में आकर वह बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पचमढ़ी महादेव भोलेनाथ की नगरी है। यहां भोलेनाथ के महादेव ,चौरागढ़ जैसे अनेक पवित्र तीर्थ स्थल है उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ के डमरु की मिसाल पूरी दुनिया में है जो हम अपने प्रस्तुतियों के माध्यम से आज आपको बताएंगे। निजामी बंधुओं नेश् छाप तिलक सब छीनी, छाप तिलक सब छीनी...मोह से नैना मिलायके कव्वाली गायन की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया, इसके पश्चात उन्होंने ष्ख्वाजा मेरे ख्वाजाष् सूफी गीत, भरदो झोली मेरी मोहम्मद श्बोल पर कव्वाली गायन किया।दम अली दम ,मेरे रसके कमर, दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए, मजा आ गया ,रॉकस्टार फिल्म के अरबी बोलो पर आधारित सूफी गीत कुन फाया कुन्न की मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके पश्चात दमा दम मस्त कलंदर गीत का गायन कर अपनी अंतिम शानदार प्रस्तुति दी। नर्मदापुरम संभागायुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव,कलेक्टर श्री धनंजय सिंह,जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह द्वारा निजामी बंधुओं को स्थानीय कलाकार द्वारा बनाए गए पचमढ़ी महोत्सव का स्मृति चिन्ह भेंट किया। निजामी बंधु के कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसमें प्रमुख रूप से डेस्लार ग्रुप के भूमि एंड ग्रुप द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य कालबेलिया की रोचक प्रस्तुतियां दी गई।इसी क्रम में स्थानीय कलाकार सोनू द्वारा रुक जा ओ दिल दीवाने, एक लड़की थी दीवानी थी, आदि गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी इसके पश्चात टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप प्राप्त असीमा रघुवंशी ने भरतनाट्यम की अंतिम शैली तिलाना पर रोचक प्रस्तुति दी। संगीत वशिष्ट संगीतकार द्वारा कुछ इस तरह गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। होशंगाबाद की ललिता और पूनम द्वारा पिंगा गापुरी, अफसरा रानी,आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। रॉक गार्डन में आयोजित हुई डांसिंग प्रतियोगिता पचमढ़ी महोत्सव के दूसरे दिन पचमढ़ी रॉक गार्डन में 1 बजे से 5 बजे तक डांसिंग प्रतियोगिता के ऑडिशन राउंड की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में स्थानीय कलाकारों के साथ साथ प्रादेशिक कलाकारों ने अपने नृत्य की प्रस्तुति दी ।प्रतियोगिता में होशंगाबाद के डेस्लार ग्रुप, डांस इंडिया डांस फेम नीरजा तिवारी, नम्या नोरिया भूमि उईके ,मिथलेश बाबरिया आदि ने नृत्य की प्रस्तुति दी। |
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019
पचमढ़ी महोत्सव की दूसरी संध्या में निजामी बंधुओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से पर्यटकों को किया मंत्रमुग्ध कव्वाली और सूफी गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियों से झूम उठे श्रोता, निजामी बंधुओ ने पचमढ़ी की वादियों को किया सूफीमय
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...