रविवार, 22 दिसंबर 2019

पचमढ़ी उत्सव का भव्य शुभारंभ 25 दिसम्बर को

 


बुरहानपुर  .प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 25 से 30 दिसम्बर तक पचमढ़ी उत्सव का आयोजन किया जायेगा। उत्सव का भव्य उद्घाटन 25 दिसम्बर को शाम 6 बजे होगा। उत्सव में प्रतिदिन दैनिक एवं सांध्य गतिविधियाँ होंगी। क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसम्बर को पचमढ़ी में दोपहर एक बजे कार्निवाल का आयोजन किया जायेगा। शाम 6 बजे पद्मभूषण श्री राजन साजन मिश्र द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुती दी जायेगी। इसके बाद भरत नाट्य नृत्य शेली की प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉण्लतासिंह मुंशी द्वारा भरत नाट्य की प्रस्तुति दी जायेगी। दूसरे दिन 26 दिसम्बर को शाम 6 बजे राकस्टार फिल्म के गीत ष्कुन फाया कुनष् गीत से ख्याति प्राप्त कलाकार निजामी बंधुओं द्वारा प्रस्तुती दी जायेगी। तीसरे दिन 27 दिसम्बर को शाम 6 बजे से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगाए जिसमें प्रख्यात कवि श्री संपत्त सरल द्वारा कविता पाठ किया जायेगा। कवि सम्मेलन में श्री अरूण जैमनीए श्री पार्थ नवीनए श्री चिराग जैनए श्री मनीष शुक्ला भी अपनी अपनी रचनायें सुनाएंगे। चौथे दिन 28 दिसम्बर को शाम 6 बजे ष्आशीकी टूष् फिल्म के गीत ष्सुन रहा है ना तूष् गीत से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री अंकित तिवारी एवं सुश्री कनिका चौधरीए मोण्दानिश खान द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जायेगी। पांचवे दिन 29 दिसम्बर को शाम 6 बजे संगीत नाटक अकादमी के नृत्य समूह कलाकारों द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। नृत्य प्रस्तुति में प्रमुख रूप से सुभाष रियांग एंड ग्रुप द्वारा होजगिरी नृत्यए सब्बीर सिददी एंड ग्रुप द्वारा सिद्दी धमाल नृत्य एवं मनोज जाले ग्रुप और अन्य द्वारा फाग नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके बाद अखिलेश तिवारी एंड ग्रुप द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुती दी जायेगी। अंतिम दिन 30 दिसम्बर को ख्याति प्राप्त गजल गायिका पीनॉज मसानी द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी और संगीत नाटक अकादमी दल के पवित्र कुमार महापात्रा द्वारा लोक नृत्य का प्रदर्शन होगा।
पचमढ़ी उत्सव के दौरान प्रतिदिन दिन में पर्यटको के लिए विभिन्न साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसमें मुख्य रूप से ट्रेकिंग इकोट्रायलए जीपलाइनए रॉक क्लाइंबिंगए मोटर बाईक राईडिंगए हॉर्स राईडिंगए पैरासेलिंग सहित अन्य गतिवधियां होगीं।
पचमढ़ी उत्सव में फोटीग्राफीए डांसए सिगिंगए पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन प्रतिदिन किया जायेगा। दूसरे दिनं 26 दिसम्बर को डांस प्रतियोगिता का आडिशन राउंड और 27 दिसम्बर को सिगिंग प्रतियोगिता का आडिशन राउंड होगा। नृत्य और गीत प्रतियोगिता का सेमी फायनल 28 दिसम्बर को होगा। फायनल राउंड 29 दिसम्बर को होगा और 30 दिसम्बर को सभी प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
..............................................


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...