शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

पहल जन सहयोग विकास संस्थान द्वारा संविधान यात्रा निकाली गई"।

"पहल जन सहयोग विकास संस्थान द्वारा संविधान यात्रा निकाली गई"।


भगवानपुरा - ( प्रदीप महाजन ) - समानता और बंधुत्व स्थापित करने के लिए संविधान यात्रा पहल जन सहयोग विकास संस्थान द्वारा आदिवासी बालिकाओं की शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास के साथ आज 6 दिसम्बर को खरगोन में अपर कलेक्टर एवं अन्य जिला अधिकारियों से मुलाकात कर संविधान की प्रस्तावना देते हुए यह संदेश दिया गया कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे व्यापक व महान संविधान में से एक माना गया है पर आज हम सब इसके विशालता और इसकी गहराई से अपरिचित हैं हमारे देश का हर बच्चा जो पैदा होते ही देश की नागरिकता प्राप्त करता है उसे पता ही नहीं है कि हमारे संविधान में बच्चों के लिए क्या बातें कही गई है हमारे युवा जो आजीविका के लिए भागदौड़ कर रहे हैं उन्हें यह मालूम नहीं है कि हमारे संविधान उनके काम के लिए उनके विकास के लिए किस तरह के प्रावधान की बात करता है हमारे वयस्क और बुजुर्ग जो हर तरह के सुविधाओं का उपयोग करते हुए इतने साल जिंदगी बिता चुके हैं उन्हें भी पूरी तरह से यह पता नहीं है कि हमारा संविधान उनके लिए क्या बात कहता है आज इस यात्रा के माध्यम से हम रैली के दौरान यह संदेश देते हुए हैं कि हमारा संविधान हम लोगों के लिए है जो हर एक के समानता की बात करता है चाहे वह किसी भी जाति धर्म लिंग या स्थान से संबंधित हो हम सभी का आपस में प्रेम और सौहार्द की भावना रखते हुए स्वतंत्रता पूर्ण जीवन जीने का अधिकार मिला है वह इसीलिए क्योंकि हमारा संविधान सब को न्याय देने की बात करता है आज हम संविधान के धाराओं और सुविधाओं से आगे बढ़कर उसके मूल्य को प्रसार करने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं हमारे संविधान में समाजवाद लोकतंत्र एकता अखंडता समानता स्वतंत्रता न्याय और बंधुत्व की बात की गई है और आज हमारे देश की परिस्थितियों में इन सभी मूल्यों पर बात करना और प्रसार करने की सबसे ज्यादा आवश्यकता है आज इस यात्रा से हम अपने साथ समानता और बंधुत्व की भावना को बढ़ाते हुए लोगों को एक करके हम लोग की फीलिंग पैदा करना चाहते हैं।
      यह यात्रा 26 नवबंर से 26 दिसंबर तक चलाई जाएगी । इस यात्रा में संस्था के सुपरवाइसजर शुभम चौधरी,मदन ब्राह्मणे व कार्यक्रम प्रभारी अमर कुमार गवाने एवं बालिकाओं व शिक्षक समेत 80 सदस्य शामिल हुए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...