मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

पशुपालन मंत्री श्री यादव ने ग्राम मस्तूरा में 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

 
 
ग्वालियर | 


 

 

 


   



    पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने भितरवार जनपद पंचायत के ग्राम मस्तूरा में विधायक निधि से 10 लाख की लागत से निर्मित हुए नवीन मंगल भवन का लोकार्पण कर ग्रामीणों को बधाई दी। मंत्री श्री यादव ने मंगलवार को ग्राम मस्तूरा में नवीन मंगल भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस भवन के बन जाने से गाँव वासियों को लाभ मिलेगा। इस भवन का उपयोग लोग मांगलिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए कर सकेंगे।
    पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह ने नवीन मंगल भवन का लोकार्पण करने के पूर्व संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्होंने ग्रामीण अंचल के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उपस्थित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। श्री यादव का नयागांव से चीनौर, करहिया एवं भितरवार आदि स्थानों पर ग्रामीणों ने साफा बांधकर एवं पुष्पाहार से स्वागत कर तुलादान भी किया।
    इस दौरान श्री भीकम सिंह यादव, सरपंच मस्तूरा श्री कमल सिंह जाटव सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...