पत्रकार क्रांति संघ ने अजाक थाने की राष्ट्रीय उपलब्धि पर प्रशासनिक अधिकारियों का किया सम्मान।
बुरहानपुर। पत्रकार क्रांति संघ ने अजाक थाने की राष्ट्रीय उपलब्धि पर एसपी अजय सिंह, एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर, डीएसपी दीपा डुडवे, और थाना प्रभारी के.के. अग्रवाल का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों के 100 थानों का गुप्त सर्वे कराया है प्रत्येक जिलों के चुनिंदा थाना क्षेत्रों में खरा उतरने के बाद केंद्रीय मंत्रालय ने देश के सर्वोच्च 3 थानों का चयन किया जिसमें बुरहानपुर अजाक थाना भी शामिल है जहा प्रभारी एसआई के,के अग्रवाल है। जिनकी काबिलियत और मेहनत के साथ अनुशासन के दम पर यह सम्मान मिलने जा वाला है इसी को लेकर सम्मान किया गया।
इस दौरान महेश मावले, सुनील अग्निहोत्री, उमेश जंगाले, निलेश महाजन, संजय दुबे, रितेश बविश्कर, मुस्ताक भोपाली, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद वसीम, निलेश सोनी, अमर दीवाने, रमाकान्त मोरे, अनिल महाजन, विजय इंगले, संदीप दाहट, मुजफ्फर अली, सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।