फर्जी भुगतान के मामले में 3 उपयंत्री निलंबित
भोपाल- प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण श्री आर.के. मेहरा ने ठेकेदार को फर्जी और अधिक भुगतान के मामले में उप संभाग सीहोर के 2 उपयंत्रियों एवं उप संभाग विदिशा के एक उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वाले उपयंत्रियों में कु. सुनीता धुर्वे, एम.आर. लिल्लौरे तथा नीतेश पटेल शामिल हैं।
उक्त उपयंत्रियों ने सीहोर जिले में सोया चौपाल से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक स्ट्रीट लाइट कार्य के भुगतान में अनियमितता बरती थी। जाँच में इस मामले में लगभग 10 लाख रुपये का अधिक एवं फर्जी भुगतान किया जाना पाया गया।
निलंबन अवधि में कु. सुनीता धुर्वे एवं एम.आर. लिल्लौरे का मुख्यालय कार्यालय कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि. (वि/यां) रहेगा, जबकि नीतेश पटेल का मुख्यालय कार्यालय कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि. (वि/यां) संभाग जबलपुर रहेगा।