शनिवार, 21 दिसंबर 2019

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने ग्राम सतपीपलिया में सुनी लोगों की समस्याएं एवं नलजल योजना का लोकार्पण किया -

 
सीहोर | 


 

 

 


 

   आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के ग्राम सतपीपलिया में पहुंचे गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने सर्वप्रथम 1 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई मुख्यमंत्री नलजल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार आई है। आपकी जो भी समस्याएं हों वह आप हमें लिखित में दें, जो लोग आवेदन नहीं लाएं हैं वह अपनी समस्याएं हमें मौखिक रूप से बताएं। आपकी सभी समस्याओं का जल्दी से जल्दी निराकरण किया जाएगा।
 

   श्री अकील ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अनोखी पहल है लोगों की समस्यांए सुलझाने की। उन्होंने लोगों द्वारा की गई तालाब की मांग को लेकर कहा कि तालाब गहरीकरण का कार्य 1 सप्ताह में प्रारम्भ कर दिया जाएगा साथ ही गौशाला भी जल्दी बनाई जाएगी। निर्माण कार्य 15 दिन में शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार और जनता के बीच कोई दूरी न हो। संविधान के हर अक्षर का पालन करेंगे और लोगों को बेहतर सुविधाएं देंगे। श्री अकील ने उपस्थित अधिकारियों को भी समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु सख्त निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक इछावर श्री करण सिंह वर्मा, श्री शैलेन्द्र पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बाद प्रभारी मंत्री श्री अकील द्वारा जावर पहुंचकर 6 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने लोकार्पण अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ग्रामवासियों से आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उनकी समस्याएं सुनी एवं उन्हें आश्वस्त किया कि समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।    
    अंत में प्रभारी मंत्री श्री अकील द्वारा आष्टा विकासखंड के ग्राम गुराड़िया वर्मा पहुंचकर वहां आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लिया जहां उन्होंने सर्वप्रथम 1 करोड़ 20 लाख 38 हजार की लागत से निर्मित मुख्यमंत्री नलजल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया गया। इसके बाद उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय की समस्याएं सुनी और शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर इस जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, नगरपालिका अध्यक्ष आष्टा श्री कैलाश परमार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री ठाकुर बल बहादुर सिंह, श्री गोपाल सिंह इंजीनियर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, डीएफओ श्री रमेश गनावा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...