गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

प्रदेश की मांग के अनुसार यूरिया का आवंटन बढ़ाने का केन्द्र से आग्रह केन्द्रीय उर्वरक मंत्री श्री गौड़ा से मिले मंत्री श्री सचिन यादव 

प्रदेश की मांग के अनुसार यूरिया का आवंटन बढ़ाने का केन्द्र से आग्रह


केन्द्रीय उर्वरक मंत्री श्री गौड़ा से मिले मंत्री श्री सचिन यादव 


 

भोपाल-  किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री सदानंद गौड़ा से मिलकर प्रदेश को आवंटित यूरिया की निर्धारित समय-सीमा में आपूर्ति किये जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस साल अच्छी बारिश होने से रबी का रकबा बढ़ा है। इसलिये प्रदेश की माँग के अनुसार यूरिया का आवंटन भी बढ़ाया जाए। केन्द्रीय मंत्री श्री गौड़ा ने प्रदेश को यूरिया की समुचित आपूर्ति किये जाने का आश्वासन दिया।


मंत्री श्री सचिन यादव ने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश की यूरिया की दिसम्बर माह की निर्धारित मात्रा 4.36 लाख मीट्रिक टन तथा अक्टूबर-नवम्बर माह के बैकलॉग 2 लाख मीट्रिक टन की आपूर्ति शीघ्र कराने का आग्रह किया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...