रविवार, 8 दिसंबर 2019

प्रदेश सरकार पर बरसे सांसद नंद कुमार सिंह चौहान, किसानों का कर्जा नहीं हुआ माफ़ दगाबाज सरकार है

प्रदेश सरकार पर बरसे सांसद नंद कुमार सिंह चौहान, किसानों का कर्जा नहीं हुआ माफ़ दगाबाज सरकार है


बडवाह--किसानों को दगा देकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार कमलनाथ की बईमान सरकार द्वारा बना ली है।विगत समय मे भारी बरसात के कारण की फसले नष्ट हुई है Bउनका भी अभी तक कोई मुआवजा नही दिया गया है।उक्त बात  किसान शक्ति महा सम्मेलन के दौरान खंडवा लोकप्रिय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा रविवार को नगर से 23 किलोमीटर दूर ग्राम काटकुट क्षेत्र में किसान शक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए ।मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ऊपर किसानों के साथ किए दूर व्यवहारों को लेकर और उनके कर्ज माफी जैसे मुद्दों पर जमकर बरसे।चौहान ने कहाकि 1 वर्ष बीतने को हो गया है अभी तक ना तो सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया है और ना ही केंद्र सरकार द्वारा 1000 करोड़ रुपए की राशि जो मध्य प्रदेश सरकार को किसानों को मुआवजा के रूप में बाटने के   लिए भेजी गई है। ना तो अभी तक किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है मध्यप्रदेश सरकार का झूठा जुमलेबाजी करना कमलनाथ सरकार के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन से ही दर्शाता है।इस मौके पर पूर्व विधायक हितेन्द्रसिंह सोंलकी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपालसिंह तोमर पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्रसिंह भाटिया गुलाबचन्द मण्डलोई महेश गुर्जरआत्माराम डाबला दिपेश विजयवर्गीय लक्ष्मीचंद अमई  मुकेश चोटिया बलराम बैरवा सरपंच  ,रामप्रसाद जाट विजय डिडेल गोविंद चोटिया ताराचंद मुडेल प्रह्लाद डूंडिया मिड्डू भाटिया रोमेश विजयवर्गीय सहित सैकड़ों किसानगण व भाजपा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 


*बड़वाह से सनावद मार्गो का भूमि अधिग्रहण का कार्य  रहा*
इंदौर इच्छापुर हाईवे  को लेकर भारत राजपत्र 21 नवंबर 2019 को राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने वाले बड़वाह से सनावद मार्गो  का भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है।जिसमे इंदौर इच्छापुर बायपास एवं फोर लेन के लिए केंद्र की भारत सरकार ने  इस नेशनल हाई हाइवे क्रं 347 के पूर्व से ही प्रक्रियाधीन  कार्य मे एक कदम आगे बढ़ाते हुए अब बडवाह क्षेत्र के भू अर्जन का भी गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया जिसमें जो भूमि अधिग्रहण होगी सर्वे नंबर सहित सूची प्रकाशित की गई है जिसके अंतर्गत  बलवाड़ा, अगरवाड़ा, चीचला , खोड़ी , नाया, नादिया, कटखड़ा, जयमलपुरा, बपलगांव, बमनगांव, बांसवा , भानबरड़ ,भीकोपूरा, भोकर, कुरावद, नंदगांव , नरसिंहपुरा ,पडाली, खुर्द सबलपुरा, सनावद ,सगड़िया, उमरिया, की भूमि शामिल है। इज़के पूर्व इंदौर से बाइग्राम  एवम चोरल क्षेत्र की भूमिअधिग्रण हेतु भारत सरकार राजपत्र पिछली मोदी सरकार के कार्यकाल जारी की जा चुकी थी। क्षेत्रीय सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने इस प्रक्रिया मे इस गति के पड़ाव पर हर्ष व्यक्त करते हुए इस 4 लेन एवम  बायपास को शीघ्र पूर्ण करवाने की बात कही है। भूमि की सूची इसप्रकार है।


*मध्य प्रदेश सरकार को इंदौर इच्छापुर हाईवे केंद्र सरकार को हैंडओवर करना पड़ेगा तभी राज्य मार्ग का काम शुरू हो पाएगा*
 नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में 1 वर्षों से कमलनाथ सरकार द्वारा आम नागरिकों के साथ केवल योजनाओं को बखान कर रही है इंदौर इच्छापुर हाईवे को लेकर केंद्र सरकार भी चिंतित है किंतु मध्य प्रदेश सरकार जब तक केंद्र सरकार को हैंडओवर नहीं करती है तब तक केंद्र सरकार कुछ भी नही कर पा रही है। पूर्व में भाजपा के मुख पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर इच्छापुर हाईवे को लेकर उसकी मरम्मत के लिए 14करोड़ रुपए की सौगात देकर मार्ग को दुरुस्त करवाया गया था किंतु 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी कमलनाथ सरकार द्वारा 14 लाख रुपए भी खर्च नहीं लगा पाई। जबकि मार्ग्केयर को दुरुस्त करने की पूरी जिम्मेदारी कमलनाथ सरकार की है उसके बावजूद भी अभी तक ना तो सड़क को का दुरुस्त करवाया है जिसके जिस कारण आए दिनइंदौर ईच्छापुर  सड़क हाइवे पर सड़क दुर्घटना में किसी की बहन बेटी भाई बहन पिता माता को जान गंवाना पड़ रही है।


*किसानों का कर्जा नहीं हुआ माफ़ दगाबाज सरकार है*
 नंदकुमार सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहां की मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार दगाबाज सरकार द्वारा अभी तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है कमलनाथ सरकार ने कहां था कि हमारी सरकार बनने के बाद 10 दिनों में किसानों का पूरा कर्जा माफ कर दिया जाएगा।किन्तु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्जा माफ नही हुआ।किंतु अभी तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...