सोमवार, 23 दिसंबर 2019

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन 31 दिसम्बर तक जमा करायें

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन 31 दिसम्बर तक जमा करायें
-
खण्डवा | 


 

     प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी वर्ष 2019-20 में समस्त बैंकों व सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से ऋणी एवं अऋणी कृषकों का फसल बीमा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत मौसम रबी वर्श 2019-20 हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय तकनिकी समूह की बैठक जिले से प्राप्त निर्धारित फसल ऋणमान राशि अर्थात स्केल ऑफ फायनेंस का 75 प्रतिशत् संबंधित फसल की प्रति हेक्टर बीमित राशि के रुप में निर्धारित करने का निर्णय शासन द्वारा किया गया है। रबी वर्ष 2019-20 में फसलवार बीमा प्रीमियम की राशि जो दरे निर्धारित की गई है, उनमें गेहूं की फसल के लिए 1 हेक्टेयर के लिए 473 रू. तथा 1 एकड़ के लिए 189 रू. बीमा प्रीमियम निर्धारित किया गया है। इसी तरह चने की फसल के लिए 1 हेक्टेयर के लिए 338 रू. तथा 1 एकड़ के लिए 135 रू. बीमा प्रीमियम निर्धारित किया गया है।
   उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि रबी वर्ष 2019-20 में सभी फसलों हेतु स्केल ऑफ फायनेंस के 75 प्रतिशत् राशि का 1.5 प्रतिशत् बीमा प्रीमियम का कृषकों के बैंक खातों से प्रीमियम राशि का कटौत्रा किया जाकर फसल बीमा किया जावेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी वर्ष 2019-20 में कृषकों का बीमा प्रीमियम काटकर फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2019 निर्धारित की गई है। फसल बीमा ऋणी कृषकों हेतु अनिवार्य है तथा अऋणि कृषकों हेतु स्वेच्छिक है। अऋणी कृषकों को फसल बीमा करवाने हेतु जो दस्तावेज जहाँ पर कृषका बैंक खाता है उस बैंक में जमा करना अनिवार्य है उनमें भरा हुआ आवेदन पत्र, बैंक खाता की पासबुक, आधार कार्ड, नवीनतम भू-अधिकार पुस्तिका व बुआई प्रमाण-पत्र शामिल है। श्री गुप्ता ने सभी कृषकों से अनुरोध किया है कि ऋणी तथा अऋणी कृषक दिनांक 31.12.2019 के पूर्व अपने संबंधित बैंक शाखा अथवा सेवा सहकारी समितियों में जाकर फसल बीमा करवायें तथा इस योजना का लाभ प्राप्त करें। फसल बीमा हेतु इफ्को टोकियो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी खण्डवा के जिला व तहसील स्तरीय प्रतिनिधी एवं संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकरी से सम्पर्क करें।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...