रविवार, 1 दिसंबर 2019

प्रयोगाधारित शिक्षण बालमन के अनुकूल होता है -मा. अनिल अग्रवाल ---

प्रयोगाधारित शिक्षण बालमन के अनुकूल होता है -मा. अनिल अग्रवाल ---


 


 खिरकिया-  सरस्वती शिशु मंदिर खिरकिया में आयोजित मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग में विद्याभारती के प्रांतीय सह संगठन मंत्री मा. अनिल अग्रवाल ने वर्ग में उपस्थित आचार्य दीदी को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि भैया बहिनों के बालमन पर प्रयोगाधारित शिक्षा से अमिट संस्कार पढ़ते है, गतिविधियों के माध्यम से शिक्षक छात्र दोनों के मध्य सतत समन्वय बना रहता है, बस्ते के बोझ को कम करने में मदद मिलती है, छात्रों की सक्रियता बनी रहती है, अतः TLM के सहयोग से पाठ को आसानी से छात्रों को हृदयगम कराया जा सकता है, संस्था अध्यक्ष आंनद सोनी ने समय प्रबंधन पर अपना मार्गदर्शन किया,



संस्था प्राचार्य महेन्द्र यादव ने हस्तलिखित पत्रिका, आगामी कार्ययोजना, वार्षिकोत्सव, अभिभावक सम्मेलन, पूर्व छात्र सम्मेलन एवं विद्यालयीन कार्यक्रमों में समाज की सह भगिता पर मार्गदर्शन प्रदान किया, सभी आचार्य दीदी ने सह संगठन मंत्री जी के समक्ष TLM के माध्यम से पाठयोजना प्रस्तुत किया, संचालन प्रधानाचार्य प्रभात साकल्ये द्वारा किया गया l


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...