शनिवार, 21 दिसंबर 2019

राजेश ठाकुर पर जानलेवा हमले के 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, निकाला जुलुस ,15 आरोपियों पर धारा 307 के प्रकरण दर्ज अन्य की तलाश जारी


बुरहानपुर -  शराब व्यवसायी राजेश  ठाकुर पर जानलेवा हमले के  3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका सरेआम जुलुस निकाला ताकि ऐसे गुंडा तत्वों का भय आम नागरिकों के मन से निकल सके। कल हुए हमले में पुलिस ने 15 लोगों पर धारा 307 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। उनमें से 3 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके घर ले आकर मकानों की सर्चिंग थी अभी उनके पास कोई हथियार बरामद नहीं हुए लेकिन उक्त हमले में प्रयुक्त डंडे और रॉड पुलिस ने जप्त की है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा पुरे राज्य में गुंडा तत्वों तथा माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । पूरे मध्यप्रदेश में लगभग सभी जिलों में इस अभियान को मूर्त रूप दिया गया परंतु बुरहानपुर में शराब कारोबारी राजेश ठाकुर पर कुछ गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किया गया तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया और तुरंत आरोपियों की तलाश  एसपी महेंद्र तारानेकर ने पत्रकारों को बताया कि कल हुए हमले के 3 मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अभी इन्वेस्टिगेशन की जा रही है इनके आतंकी समाप्ति के लिए इनके मकानों पर ले जाकर सर्चिंग की गई और इनका जुलूस निकाला गया ताकि लोगों के मन से उनका भय समाप्त हो। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.



उनमें से सभी पर अपराधिक पर प्रकरण दर्ज है एक आरोपी पर 38 दूसरे पर 16  और तीसरे पर 7 अपराधिक प्रकरण संबंधित थाने में दर्ज है।  ऐसे अपराधिक तत्वों की जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी और उनके द्वारा यदि किसी प्रकार का अतिक्रमण पाया जाता है तो उक्त अतिक्रमण पर कार्रवाई करके उन्हें उक्त भूमि से बेदखल किया जाएगा।
अन्य अपराधियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारानेक के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक बी पी वर्मा, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी गिरवर सिंह जलोदिया, शिकारपुरा थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान, गणपति थाना प्रभारी श्री उईके, लाल बाग थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया एवं यातायात थाना प्रभारी हेमंत पाटीदार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने उक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...