सोमवार, 16 दिसंबर 2019

राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग की होने वाली सुनवाई के लिये विभाग के अधिकारी भी अपने स्तर से करवाये प्रचार - प्रसार

















  •  




























राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग की होने वाली सुनवाई के लिये विभाग के अधिकारी भी अपने स्तर से करवाये प्रचार - प्रसार
-
बड़वानी | 


 

    राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग 21 दिसम्बर को बड़वानी कलेक्टरेट में अपनी सुनवाई करेगा। इस सुनवाई में बाल अधिकार से संबधित प्रकरण की सुनवाई होगी। इस सुनवाई के लिये 21 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से कलेक्टरेट में पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। इस सुनवाई में बालको से संबधित अधिक से अधिक प्रकरण प्रस्तुत होकर उनका समुचित निराकरण हो सके, इसके लिये समस्त जिला अधिकारी स्वयं अपने अधिनस्थ कार्यालय के कर्मियो के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगे। साथ ही अपने मैदानी कार्यालयो में भी इस बाबत जानकारी देने वाली सूचनाओं को चस्पा करवायेंगे। जिससे ग्रामीणजन भी इस आयोग की जानकारी से अवगत हो सके।
    सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अमित तोमर ने समस्त जिला अधिकारियो एवं वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उक्त निर्देश दिये। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जनपदो के सीईओ, नगर निकायो के सीएमओ को विशेषकर निर्देशित किया कि वे अपने मैदानी अमले के माध्यम से भी आमजनों को इस आयोग की होने वाली सुनवाई के बारे में बतायेगा। इसी प्रकार राजस्व विभाग के पदाधिकारियो को निर्देशित किया गया कि वे भी ग्रामो में पटवारी, कोटवार के माध्यम से, जनपद पंचायत के सीईओ को अपने ग्राम सचिवो-रोजगार सहायको के माध्यम से, महिला एवं बाल विकास विभाग को अपने आंगनवाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्ता-सहायिका के माध्यम से, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी अपने एएनएम, एमपीडब्ल्यू के माध्यम से, शिक्षा विभाग अपने शिक्षको के माध्यम से आमजनो को आयोग की होने वाली सुनवाई की जानकारी दिलवायेगा।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...