राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली द्वारा 7 दिसम्बर को विदिशा में जिला पंचायत कार्यालय परिसर में प्रातः 9 बजे से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के कैम्प, बैंच का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन में रायसेन जिले को भी सम्मिलित किया गया है ।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कैम्प, बैंच के माध्यम से जिले में बाल अधिकारों से संबंधित आवेदन बाल स्वास्थ्य, विद्यालयीन शिक्षा, बाल मजदूरी, बाल विवाह, यौन उत्पीड़न, बाल हिंसा, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र संबंधी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे । इसके साथ ही आधारभूत संरचना विद्यालय, आंगनबाड़ी, अस्पताल, छात्रावास में कमियां संबंधी आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे । बच्चें, माता-पिता, अभिभावक, कार्यवाहक तथा बाल अधिकारों के प्रति कार्य करने वाला कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के समक्ष निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं ।