बुधवार, 18 दिसंबर 2019

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजनान्तर्गत जिला स्तरीय आजीविका मेला आयोजित हुआ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिये काम धंधे की कमी नहीं है, केवल दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता है- कलेक्टर

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजनान्तर्गत जिला स्तरीय आजीविका मेला आयोजित हुआ
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिये काम धंधे की कमी नहीं है, केवल दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता है- कलेक्टर
सागर | 


 

 

 


 

   म.प्र.शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजनान्तर्गत जिला स्तरीय आजीविका मेला का आयोजन रवीन्द्र भवन में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी, नेताप्रतिपक्ष श्री अजय परमार, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, श्री कमलेश बघेल, डॉ.संदीप सबलोक एवं सागर जिले की विभिन्न निकायों के स्व सहायता समूह की महिलाओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिद्वय ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा कर माल्यार्पण कर किया।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत इस बात पर जोर दिया जाता है कि स्व सहायता समूहो की महिलायें अपने स्वरोजगार स्थापित कर आगे बढ़े और आत्मनिर्भर बनें। एन.यू.एल.एम.के तहत् जो स्व सहायता समूह चल रहे है वे बहुत अच्छा काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि जब मैं, मंडला जिले में पदस्थ थी तब वहॉ पर आदिवासी क्षेत्र की कुछ महिलायें मेरे पास आयी और उन्होने मुझे गांव आने का आमंत्रण दिया तब मैं, 75 किलो मीटर दूर उस आदिवासी गांव में गई तो उस गांव की तस्वीर देखकर आश्चर्य चकित रह गई क्योंकि उन महिलाओं ने गांव की सूरत बदल दी थी उन्होने पढने वाली छात्राओं को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किये शादी के लिये टेंट हाउस की व्यवस्था की, गांव के लोगों की शराब छुड़वा दी साथ ही कोदों कुटकी फसल के स्थान पर सब्जी की फसल लगाना प्रारंभ किया और उसके विक्रय का कार्य भी महिलाओं के द्वारा ही किया गया। इसी तरह उन्होने अपने निवास स्थान के जिले की महिलाओं के आत्म निर्भर के कई उदाहरण बताये। उन्होने कहा कि महिलाओं को काम धंधे की कमी नहीं है केवल दृढ इच्छा शक्ति की आवष्यकता है। इन योजनाओं का उद्देष्य भी यही है कि हम काम धंधा शुरू कैसे करें, महिलायें फोल्ट्री, डेयरी, गऊकास्ठ बनाने का काम भी बहुत ही कम लागत में प्रारंभ कर सकती है। उन्होने कहा कि आप सोचे कि कौन सा काम कर सकती है तो हम बैंक से ऋण उपलबध करा देंगें।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत ने कहा कि म.प्र.में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर पूरे म.प्र.में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहे है, सरकार की मंशा यह है कि चुनाव के समय जो वायदे किय गये थे, उन्हें एक-एक करके पूरा किया जा रहा है। गरीबों एवं महिलाओं के लिये सरकार बढ चढकर कार्य कर रही है, उन्होने निगमायुक्त को कार्यक्रम के लिये धन्यवाद दिया।
   कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला शहा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी ने कहा कि आज हमारी सरकार का एक वर्ष पूर्ण हो रहा है मै, मुख्यमंत्री जी की ओर से आप सभी को बधाई देती हूं, महिलायें समाज का अभिन्न अंग है, समाज तरक्की तभी करता है जब महिलायें शिक्षित हो महिलायें आर्थिक रूप से पुरूषों पर निर्भर रहती है, इसलिये आत्म निर्भर नहीं बन पाती है, और सही तरीके से काम नहीं कर पाती है, इस कार्यक्रम का यही उद्देष्य है कि महिलायें स्व रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बने सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिये कई योजनायें प्रारंभ की है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने बेटियों के विवाह के लिये पहले जो 28 हजार की राशि थी जो बढ़ाकर 51 हजार रूपये कर दिया है।
   नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने कहा कि आजीविका समूह का गठन विशेष उद्देष्य से किया जाता है यह 10 लोगों का समूह बनता है तथा इसका पंजीयन होता है, उन्होने कहा कि स्वसहायता समूह सामान का निर्माण तो करते है, लेकिन उसे बाजार में नहीं ले जाते उसका कारण है कि उस सामान की दरें ज्यादा होती है जबकि वही सामान दूसरी कंपनियों का बहुत कम दर में उपलब्ध हो जाता है इसलिये सभी स्व सहायता समूह इस बात पर विचार करें कि उनके द्वारा बनाये गये सामान की दरें बाजार की अन्य कंपनियों की दरों के बराबर हो तो वे अपना सामान विक्रय भी कर सकते है। स्वसहायता समूह बर्तन बैंक भी प्रारंभ कर कर सकते है, जिस प्रकार श्री कमलेष बघेल ने एक बर्तन बैंक प्रारंभ कराया है। निगमायुक्त ने बताया कि महिलायें इंदौर में ई-रिक्शा चलाती है, यह कार्य सागर में भी प्रारंभ किया जा सकता है। महिलायें निर्माण कार्य की दिशा में दूर है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में महिलायें आगे है। इसलिये शहरी क्षेत्र में भी महिलायें निर्माण क्षेत्र में कार्य कर सकती है उन्होने कहा कि सरकार हमें सब्सिडी किस उद्योग में देती है वह कार्य करना अच्छा होगा। उन्होने कहा कि आज 220 स्व सहायता समूह को 233.63 लाख की स्वीकृति पत्र वितरित किये जा रहे है। इसलिये सरकार ने मेले का आयोजन किया है।
    पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने सभी उद्यमी महिलाओं को बधाई देते हुये कहा कि हमारा सभी से आग्रह है कि अपने घर में बच्चों पर ध्यान दें वे सोशल मीडिया पर किन लोगों से बात करते है किनसे मिलते है मॉ-बाप इसका विशेष ध्यान रखंे और अपनी भूमिका अच्छी तरह से निर्वाहन कर लें तो बच्चे सुरक्षित रहेगें साथ ही महिला अपराधों को रोकने में भूमिका निभायें उन्होने कहा कि अगर किसी के साथ ज्यायती हो तो बतायें कोई बात छुपाना नही चाहिये नही तो वह बड़ा अपराध बन जाता है।
    कार्यक्रम को नगर निगम नेताप्रतिपक्ष श्री अजय परमार, कांग्रेस नेता श्री कमलेश बघेल, डॉ.संदीप सबलोक ने भी संबोधित किया। मेले में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री की प्रदर्शनी, कौशल प्रशिक्षण के तहत् हितग्राहियों को प्रमाण पत्र व जाव आफर लेटर एवं अच्छे कार्य करने वाले स्व सहायता समूह को सम्मानित किया गया। दो बर्तन बैंकों का शुभांरंभ किया गया। 3 आंतरिक स्त्रोत सी.आर.पी.को अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया गया। नगर निगम सागर सहित सागर जिले की अन्य निकायों में खुरई, रहली, बीना , गढ़ाकोटा, मकरोनियॉ, राहतगढ के पथ विक्रेताओं को नवीन पंजीयन प्रमाण  पत्र एवं 220 हितग्राहियों को 233.63 लाख के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।
    कार्यक्रम में मकरोनियॉ सी.एम.ओ. श्री बी.एस.चौहान, सिटी मैनेजर श्री सचिन मसीह, सामुदायिक संगठक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ,शशि सोनी, हेमलता चौबे, ममता जैन, ऊषा गोस्वामी, रजनीगंधा, लेखापाल श्री विकास जैन सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।   




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...