मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

सभी अधिकारी जनगणना के कार्य को गम्‍भीरता से लें- श्री गंगवार कलेक्‍टर ने दिए जिला अधिकारियों को निर्देश

















  •  
























 
नीमच | 


 

 

 


    जनगणना का कार्य काफी महत्‍वपूर्ण है। सभी विभागों के अधिकारी इस कार्य को पूरी गम्‍भीरता से लें। आवश्‍यकतानुसार गणना सुपरवाईजर और गणना कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाकर,उनको प्रशिक्षित करें। इस कार्य में लापरवाही नहीं बरतें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री अजयसिंह गंगवार ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए।
       बैठक में कलेक्‍टर श्री गंगवार ने जिला स्‍तर से जनगणना के लिए प्रगणकों, गणना सहायकों, सुपरवाईजरों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि संयुक्‍त कार्यालय भवन के बिजली बिल की राशि का सभी विभाग समय पर भुगतान करें, और ई-पेमेन्‍ट की जानकारी प.क्षे.विद्युत वितरण कंपन‍ी को उपलब्‍ध करायें। कलेक्‍टर ने लाभार्थियों के सत्‍यापन कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सीएमओ नीमच को लाभार्थियों के सत्‍यापन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
      कलेक्‍टर श्री गंगवार ने निर्देश दिए कि सभी सीईओ, सीएमओ मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित केलेन्‍डर अनुसार तिथियों में ही सम्‍मेलन आयोजित कर, निर्धन कन्‍याओं के विवाह सम्‍पन्‍न करवायें। कलेक्‍टर ने ज्‍यादा से ज्‍यादा पात्र कन्‍याओं को इय योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...