बुरहानपुर- ग्राम संग्रामपुर में शिवमुद्रा कबड्डी संघ और श्री बालाजी ग्रुप संग्रामपुर के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 और 29 दिसम्बर 2019 को किया जायेगा। दिनांक 28 दिसंबर 2019 को ग्राम के गणमान्य नागरिक श्री अरुण जाधव, सदाशिव नाले, संतोष सातारकर, जीवन भैरट द्वारा छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11000/-, द्वितीय पुरस्कार 5000/- और तृतीय पुरस्कार 2500/- रुपये रखा गया है। इसमें क्षेत्र के शाहपुर, लालबाग, बुरहानपुर, नेपानगर, बसाली, लोनी, आडगाव के अलावा महाराष्ट्र के भुसावल, मुक्ताईनगर, जलगांव जामोद, बुलढाणा से कबड्डी की टीमें अपना दमखम दिखायेगी।
वही बाहर से आयी टीमो की अगवानी शिवमुद्रा कबड्डी संघ के कप्तान गौरव कदम और उपकप्तान प्रदीप डोके करेंगे। मैच में कोच प्रमोद प्रजापति और रविन्द्र जाधव रहेंगे। इस अवसर पर ग्राम के डॉ विनोद महाजन, अंकुश जाधव, डॉ सुनील महाजन, ईश्वर जाधव, मुकेश बोदडे, किरण धामोड़े, उमेश सातारकर, दीपक जाधव, कैलाश पाटिल, शिवाजी पाटिल, मनोज महाजन, रविकांत सातारकर, योगेश राठौर, तुषार महाजन, प्रमोद ताँबारे, प्रमोद महाजन, नीलेश महाजन आदि के साथ ग्राम के समस्त नागरिक कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद लेंगे।