रविवार, 15 दिसंबर 2019

सौर ऊर्जा प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार मिले - मंत्री श्री यादव एनटीपीसी सोलर प्लांट का सीएसआर मद से 2.50 करोड़ का चेक कलेक्टर को किया प्रदान, रूनीजा मांगलिक भवन, देवपुरा नागर, आंगनवाड़ी भवन एवं रुणीजा पुलिया का किया लोकार्पण

















  •  





















मन्दसौर | 


 

    कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री श्री हर्ष यादव द्वारा एनटीपीसी सोलर प्लांट का सीएसआर मद से 2.50 करोड़ का चेक कलेक्टर को किया प्रदान किया गया। रूनीजा मांगलिक भवन, देवपुरा नागर, आंगनवाड़ी भवन एवं रुणीजा पुलिया का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री हर्ष यादव द्वारा कहा गया कि इस प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। रोजगार के लिए बाहरी प्रांत से लोगों को आमंत्रित ना करें। रोजगार में स्थानीय लोगों को पहले प्राथमिकता प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग से मिलने वाली पेंशन जो कि पहले 300 रुपये प्रतिमाह थी। उसको बढ़ाकर 600 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया। आगामी 1 अप्रैल से इसको बढ़ाकर 1 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया जाएगा। 1 अप्रैल से पेंशन 1 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगी। सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 10 प्रतिशतआरक्षण की व्यवस्था मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की गई है। यह राजनीतिक मंच नहीं है। यह विकास का मंच है। विकास करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस दौरान मंत्री श्री हर्ष यादव द्वारा 5 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत स्वीकृति प्रदान पत्र प्रदान किए गए। नया सवेरा योजना अंतर्गत सुंदर बाई को 2 लाख का चेक प्रदान किया गया। चार लाडलीयो को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो इसके लिए सरकार काम कर रही हैं। प्रदेश के युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार मिलेगा। इस पर भी सरकार विशेष तौर पर ध्यान दे रही हैं।

    इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि जनता ने जो कार्य राजनीतिक प्रतिनिधियों को करने के लिए प्रदान किया है उसे प्रमाणिकता के साथ करना चाहिए। 250 करोड़ रुपए इस प्लांट के माध्यम से पहले दिए जा चुके हैं। 250 करोड़ रुपए अभी वर्तमान में दिए जा रहे हैं। ये पैसे स्थानीय लोगो के विकास के लिए लगाए जाएं। आने वाले समय में यह क्षेत्र बहुत ही समृद्ध होगा। चंबल का पानी हर घर पर नल के माध्यम से प्राप्त हो इसके लिए जायका विशेष प्लान निर्मित कर रहा है। प्रधानमंत्री आवास का पहला चरण जल्द पूरा होने के पश्चात ही द्वितीय चरण की राशि प्रदेश को मिल सकेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार जल्द प्रथम चरण पूर्ण करें।

    इस अवसर पर विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा कहा गया कि यह मंच राजनीतिक मंच नहीं है। यह मंच विकास का मंच है। सौर ऊर्जा की राशि से युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। प्लांट में स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान किया दिया जाएगा। चंबल नदी के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के माध्यम से हर खेत तक पानी मुहैया कराया जाएगा। आपकी सरकार आपके द्वार के माध्यम से ऐसे व्यक्ति जिनकी शिकायत का निराकरण नही होता है। उनको तुरंत अवगत भी कराएं एवं समाधान भी करें। इस कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक श्री हितेश चौधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री गुप्ता, सभी जिला अधिकारी, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य श्री निहालचंद मालवीय, रुणीजा सरपंच, उपसरपंच, सचिव, मंडल अध्यक्ष, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, किसान, पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री जे के जैन द्वारा माना गया।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...